छत्तीसगढ़

बाल अधिकार संरक्षण के संबंध मे जागरूकता कार्यक्रम

बाल अधिकार संरक्षण के संबंध मे जागरूकता कार्यक्रम
कवर्धा, 06 फरवरी 2021। जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास द्वारा विकासखंड पण्डरिया के ग्राम कोदवाकला मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 लैगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 बाल अधिकार संरक्षण गुड टच बैड टच विकासख्ांड स्तरीय बाल संरक्षण समिति एवं पचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालको एवं बाल श्रमिक बाल भिक्षावृत्ति एवं अपशिष्ट संग्रहण मे लिप्त बालको की रोकथाम के संबंध मे जानकरी दिया गया। कार्यक्रम में जिला बाल संरक्षण इकाई की सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती परमेश्वरी धुर्वे द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण कार्यक्रम विस्तृत जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष एवं सरपंच श्री राकेश कुमार सिंगरौल एवं सचिव रामप्रसाद सिंगरौल, पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति के सभी सदस्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मितानीन, जिला बाल संरक्षण इकाई के अधिकारी कर्मचारी तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।  

Related Articles

Back to top button