जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट गाइड कैप्टन की बैठक
जिला शिक्षा अधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त स्काउट गाइड कैप्टन की बैठक
अजय शर्मा ब्यूरो व बिलासपुर संभाग प्रमुख
जांजगीर के आदेशानुसार दिनांक 05 .02.2021 को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में जिला मुख्य आयुक्त श्री जितेन्द्र कुमार तिवारी जी की अध्यक्षता एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रेम लाल पांडेय जी के विशिष्ट आतिथ्य में जिले के स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन का बैठक आयोजित किया गया। बैठक का शुभारंभ स्काउट गाइड प्रार्थना के साथ किया गया। तत्पश्चात स्काउटिंग परम्परा के अनुसार जिला मुख्य आयुक्त श्री जितेन्द्र कुमार तिवारी जी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रेम लाल पांडेय का स्कार्फ लगाकर स्वागत किया गया। पश्चात बैठक में उपस्थित सभी स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन ने अपना अपना परिचय दिया। जिला संगठन आयुक्त श्री मोहन लाल कौशिक जी कोरोना काल में किए गए कार्यों तथा सेवाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात जिला मुख्य आयुक्त श्री जितेन्द्र कुमार तिवारी जी के निर्देशानुसार भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के आगामी कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की कार्ययोजना तैयार किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्काउट गाइड संस्था के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल की जयंती पर 22 फरवरी को जिला मुख्यालय जांजगीर में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कोरोना काल में विशिष्ट कार्य करने वाले स्काउट गाइड, स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन का सम्मान किया जायेगा। बैठक में सम्मिलित स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन एवं जिम्मेदार पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला मुख्य आयुक्त ने कहा कि हम सबको मिलकर आपसी समन्वय और सहयोग से स्काउटिंग के क्षेत्र में अच्छा कार्य करना है। हमारी पहचान जिला, राज्य और नेशनल इकाई में बने ऐसा प्रयास करना है।
बैठक का संचालन जिला सचिव श्री परमेश्वर स्वर्णकार ने किया तथा आभार प्रदर्शन जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री प्रेम लाल पांडेय जी किया। बैठक को श्री पी आर साहू प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला बलौदा, श्री जितेन्द्र कुमार सोनी प्राचार्य विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक शाला बलौदा ने भी संबोधित किया।
बैठक में जिला प्रशिक्षण आयुक्त श्री पुरण लाल पटेल, श्रीमती उमा महोबिया, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती सुमन लता यादव, सहायक जिला संगठन आयुक्त श्री मोरध्वज साप्रे, स्काउट मास्टर सनत कुमार सिंह राठौर, संजय यादव, विष्णु यादव, विवेक ब्रत उपाध्याय, अनुराग कसेर, चन्द्र शेखर महतो, राजेश तंबोली, अनिल कुमार शर्मा, गाइड कैप्टन श्रीमती धनमत महंत, किरण सिंह सहित काफी संख्या में स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन उपस्थित थे।