गिधवा-परसदा एवं मुरकुट का एक दल चिल्का-झील के अध्ययन भ्रमण पर जायेगा
गिधवा-परसदा एवं मुरकुट का एक दल चिल्का-झील के अध्ययन भ्रमण पर जायेगा
वन विभाग एवं छ.ग. जैवविविधता बोर्ड के संयुक्त पहल पर
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़
बेमेतरा समाचार -मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने हाल ही मे बेमेतरा जिले के ग्राम गिधवा परसदा (वि.ख.नवागढ़) पक्षी महोत्सव हमर-चिरई हमर चिन्हारी मे शामिल होकर दो घोषणाएं की थी। इनमे गिधवा एवं परसदा ग्रामों के आस-पास जिन क्षेत्रों मे प्रवासी पक्षी आते हैं उसके संरक्षण की योजना बनाकर छ.ग. राज्य जैवविविधता बोर्ड द्वारा कार्य किया जावेगा। साथ ही क्षेत्र मे एक पक्षी जागरुकता एवं प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जायेगा, जहां राज्य के प्रवासी एवं स्थानीय पक्षियों की जैवविविधता संबंधी जानकारी एवं प्रशिक्षण जन सामान्य को दी जायेगी। दूसरी घोषणा राज्य के समस्त ऐसे वेटलैण्ड जिसमे प्रवासी पक्षी आते हैं एवं जैवविविधता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है उनके संरक्षण एवं प्रबंधन की जिम्मेदारी छ.ग.राज्य जैवविविधता बोर्ड को दी जावेगी। मनुष्य ही नही, पशु-पक्षियों का भी संरक्षण और संवर्धन करने राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। गिधवा-परसदा पक्षी-विहार को अंतरराष्ट्रीय मानचित्र में शामिल करने के लिए सरकार की ओर से आवश्यक कदम उठाया जाएगा। साथ ही गिधवा-परसदा पक्षी विहार को पर्यटन के हिसाब से क्षेत्र का समुचित विकास किया जाएगा। मुखमंत्री श्री भूपेश बघेल बीते दिनों पक्षी विहार में ग्रामीणों से संक्षिप्त मुलाकात में हर संभव विकास का भरोसा दिलाया।
डीएफओ दुर्ग श्री धम्मसील गणवीर ने बताया कि ग्राम गिधवा परसदा एवं मुरकुटा के 30 ग्रामीणों का दल 10-10 के समूह मे उड़ीसा के चिल्का झील अध्ययन भ्रमण पर भेजा रहा है। वन विभाग एवं छ.ग. जैवविविधता बोर्ड के सहयोग से यह दल 14 फरवरी को रवाना होगा।
सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395