छत्तीसगढ़

4 फरवरी 2021। ” लोन वर्राटू घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 02 ईनामी माओवादी सहित 05 माओवादियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) केरिपुबल एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

दंतेवाड़ा 4 फरवरी 2021। ” लोन वर्राटू घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 02 ईनामी माओवादी सहित 05 माओवादियों ने उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) केरिपुबल एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में 5-5 लाख के दो ईनामी नक्सली सहित 5 नक्सलियों ने एसपी के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस के लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों ने मुख्य धारा में शामिल होने की ओर कदम बढ़ाया है। सभी सरेंडर करने वाले नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई है।

जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला दन्तेवाड़ा के विभिन्न ग्रामों के व्यक्ति जो प्रतिबंधित नक्सली संगठन में सक्रिय हैं उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिये थाना/कैम्पों एवं ग्राम पंचायतों में संबंधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर लोन वर्राटू (घर वापस आईये ) अभियान चलाया जा रहा है एवं पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ0 अभिषेक पल्लव (भापुसे) के द्वारा नक्सली संगठन में सकिय माओवादियों से आत्मसमर्पण कर सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिये लगातार आहूवान कर अपील किये थे।

अपील जाने पर दिनांक 04.02.2021 को क्रमशः (1) भैरमगढ़ एरिया कमेटी कमाण्डर एसीएम, एसी0 समन्वयक एवं डी0ए0के0एम0एस0 अध्यक्ष, गंगू उर्फ लखन कुहडाम पिता स्व० कुम्मा कुहडाम उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी गहनार पारा कोण्डापाल, चेरली पंचायत थाना मितरतुर जिला बीजापुर (2) भैरमगढ़ एरिया कमेटी, कमाण्डर, एसीएम एवं पश्चिम बस्तर डिविजन केएएमएस उपाध्यक्ष तथा मैंरमगढ़ एरिया कमेटी केएएमएस अध्यक्ष लक्ष्मी उर्फ सन्नी ओयाम पति स्व० संतोष ओयाम उम्र लगभग 38 वर्ष जाति मुरिया निवासी पुनेमपारा पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर (3) नहाड़ी पंचायत मिलिशिया सदस्य, हेमला बण्डी उर्फ काया डेंगा पिता देवा हेमला उम्र लगभग 28 वर्ष जाति माड़िया निवासी सूलापारा करका, नहाड़ी पंचायत थाना अरनपुर (4) गुमियापाल पंचायत मिलिशिया सदस्य, कोसा मड़काम पिता भीमा मड़काम उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी स्कूलपारा तनेली थाना अरनपुर (5) दुरमा पंचायत मिलिशिया सदस्य, माड़वी हिड़मा उर्फ छोटू पिता स्व0 गंगा माड़वी उम्र लगभग 18 वर्ष जाति माड़िया निवासी तापनपारा दोड़हिड़मा थाना चिन्तलनार जिला सुकमा ने ‘लोन वर्राटू (घर वापस आईये ) अभियान तथा माओवादी संगठन के खोखली विचारधारा से तंग आकर एवं छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर विकास में सहयोग करने की इच्छा व्यक्त करते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक (परि) केरिपुबल दन्तेवाड़ा विनय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा डॉ. अभिषेक पल्लव (भा0पु0से0), द्वितीय कमान अधिकारी, (परि) केरिपुबल, राजीव तिवारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा यू.उदय किरण (भा०पशुसे०) के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

जानकारी के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में लम्बे समय से सक्रिय थे। गंगू उर्फ लखन (ACM कमांडर), लक्ष्मी उर्फ सन्नी (ACM कमांडर) दोनों पर 5 लाख का ईनाम था। बताया जा रहा है कि गंगू उर्फ लखन पर 21 अपराध और लक्ष्मी पर 9 बड़े गंभीर अपराध अलग-अलग थानों में दर्ज है। पुलिस के लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर सभी ने सरेंडर किया है।

विगत् सात माह में लोन वर्राटू अभियान के तहत् 74 ईनामी माओवादी सहित कुल 293 माओवादियों ने आत्मसर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। छ0ग0 शासन के पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण पश्चात् समाज की मुख्य धारा में शामिल होने पर आत्मसमपिर्तत माओवादी को 10 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय किया गया।

Related Articles

Back to top button