भाजपा विधायकों का बस्तर दौरा कोंडागांव पहुँच कार्यकर्ताओं में भरा जोस

कोण्डागांव- भारतीय जनता पार्टी के विधायक व पूर्व मंत्रीयों इन दिनों बस्तर दौरे पर है । इसी दौरान कोंडागांव पहुँच स्थानीय जैनम होटल में कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए उन्हें पार्टी के लिए बेहतर तरीके से काम करने की बात कहते हुए उनमें जोश भरा। ज्ञात हो कि विधानसभा चुनाव में पराजय मिलने के बाद कार्यकर्ताओं सुस्त पड़ गए थे तो वहीं लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनमें लगातार पार्टी नेताओं के आते-जाते रहने से जोश बना हुआ था। लेकिन इसके बाद स्थानीय भाजपा कार्यकताओं का किसी तरह को कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं होने के चलते वे सुस्त से हो गए थे और इन नेताओं के यहॉ आने से स्थानीय कार्यकर्ताओं को जोश व बल मिला हैं। ज्ञात हो कि, से सभी विधायक दंतेवाड़ा के अपने दौरे से लौटते वक्त कुछ समय यहॉ कार्यकर्ताओं के साथ समय गुजारा और अपनी बाते रखी। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।