खास खबर
पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए हम सभी के विशेष प्रयास से ग्राम पंचायत नेऊरगांव कला में किया गया बोर खनन – नरेश चंद्रवंशी

बोड़ला: जनता के मांग के अनुरूप कार्य करना मेरी पहली प्रथमिकता नरेश चंद्रवंशी जनपद सदस्य जनपद पंचायत बोड़ला के ग्राम नेऊरगांव कला के वार्ड नंबर 11 महामाया चौक में नयी हेंडपंप का खनन विगत कई सालों से पीने की पानी की बड़ी समस्या थी, जिस पर मोहल्ले वाशियो द्वारा हमारे पास आवेदन के माध्यम से निवेदन किये थे कि हेंडपंप ख़नन की अत्यधिक आवश्यकता है।
ग्रामीणो की मांग पर जनपद सदस्य के रूप में हमारे द्वारा बोड़ला PHE.विभाग के पास अपनी बात रखे थे जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उनके द्वारा आज बोर खनन हेतु गाड़ी भेजा गया जिसके लिए समस्त ग्रामवासियों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हु
बोर खनन हेतु भूमिपूजन के समय प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत के समस्त पंचायतवासी उपस्थित रहे।