छत्तीसगढ़

भनसुली स्कूल के शिक्षक प्राचार्य का स्थानांतरण आदेश निरस्त हो सौपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंसूली विकासखंड बेमेतरा विधानसभा नवागढ़ जिला बेमेतरा मैं विभिन्न विषयों की कमी है ऐसे विद्यार्थी जो विज्ञान संकाय लिए हैं उनके लिए भौतिक रसायन व जीव विज्ञान कि शिक्षक ही नहीं है !

श्री सूर्य प्रकाश साहू जो वर्तमान में सजके उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भनसूली के प्रभावी प्राचार्य हैं साथ ही वह जीव विज्ञान के शिक्षक भी हैं ज्ञात हो शिक्षक के आने के पश्चात विद्यालय काफी प्रगति की है और ऐसे समय में जब मुख्य विषय के शिक्षक नहीं होने की स्थिति में प्राचार्य को स्थानांतरण कर दिया जाना विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए शिक्षकों की भारी कमी हो जाएंगे अब चुकी परीक्षा भी नजदीक हैं साथ ही नए शिक्षक आने साला संचालन करने में समय लगेंगे पार्षद नीतू कोठारी ने बताया कि 10वीं 12वीं की परीक्षा होने वाली हैं विज्ञान संकाय के शिक्षक नही हैं एक शिक्षक के भरोसे विद्यार्थी अध्ययन कर रहे थे उनका ही स्थानांतरण परीक्षा के समय करना उचित नही हैं छात्र-छात्राओं के भविष्य क़ो ध्यान में रखते हुए कलेक्टर सें मांग कि गई कि स्थानांतरण निरस्त किया जाए या तत्काल नये शिक्षक की व्यवस्था की जाए !

Related Articles

Back to top button