छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

बजट भी भाजपा की पूंजीवाद की नीतियों को ही बढ़ावा देने वाला-सोनी: Budget also promotes BJP’s policies of capitalism- Sony

भिलाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दुर्ग जिला के सचिव व भिलाई स्टील मजदूर सभा एटक के महासचिव  का विनोद कुमार सोनी ने  देश की वित्त मंत्री द्वारा पेश किए वर्ष 2021 की बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि यह बजट भी भाजपा की पूंजीवाद की नीतियों को ही बढ़ावा देने वाला है। पूरी तरह से देश को देशी विदेशी कॉर्पोरेट्स के हाथ में देश की अर्थव्यवस्था को सौंपने का अगला कदम है। इस बजट में न किसान की बात है, न नौजवान की बात है, न रोजगार की बात है, न मजदूर की बात है। न्यूनतम वेतन पर कोई बात नहीं कही। इंकम टैक्स छूट पर कोई  बढ़ोतरी नही किया गया। बीमा क्षेत्र में 74 प्रतिशत की मंजूरी दी गई है। सार्वजनिक क्षेत्र में विनिवेश की बात कही है। मेडिकल में च्च्च् पब्लिक प्रायवेट पार्टनरशिप का श्हारा लिया जा रहा है। जो कि आम जनता के लिए मेडिकल सुविधाओं को मंहगा करने की चाल है। यह बजट शिक्षा को और भी मंहगा बना देगा। 2.5 लाख से ज्यादा भविष्य निधि के ब्याज पर टैक्स लगा दिया। कृषि बजट कम कर दिया गया। जबकि कोरोना काल में देश के कृषक ने सबसे ज्यादा सेवा की थी। यह जान व जहान वाला बजट नहीं है अपितु देश को बेचने वाला बजट है। आत्मनिर्भर वाला नहीं कार्पोरेटस् पर निर्भर वाला बजट है। आज देश को सिर्फ  दो लोग ही बेच रहे हैं और दो ही लोग खरीद रहे है। देश बेचने वाला बजट है। 9.8 प्रतिशथ वित्तीय घाटा वाला बजट है। यह घाटा किससे पूरा करेंगे। साफ है कि च्ैन् को निजी हाथों में बेचा जाएगा। जल, जंगल व जमीन खेती को बेचा जाएगा। आम जनता, मजदूरों किसानों को किसी भी प्रकार से राहत देने वाला नहीं है। यह बजट देश की दुर्दशा वाला बजट है।

Related Articles

Back to top button