छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कान्य कुसुमांजलि का महापौर ने किया विमोचन: Mayor released Kanya Kusummanjali

दुर्ग! कान्य कुसुमांजलि पुस्तक में विशेष रुप से मोहन लाल बाकलीवाल, डॉ0 खूंबचंद बघेल, पं0 जवाहर लाल नेहरु, पं0 मोतीलाल वोरा के जीवन से संबंधित प्रेरणादायि विचारों को लेकर डॉ0 अशोक ताम्रकार द्वारा निर्मित पुस्तक का बुधवार को  महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा साहित्यकार उदय प्रसाद द्वारा रचित कान्य कुसुमांजलि पुस्तक का विमोचन किया गया । इस मौके पर महापौर ने डॉ0 अशोक ताम्रकार को बधाई और शुभकामनाएॅ दी । उन्होनें कहा हमारे अग्रज पुज्य और वरिष्ठ नेत्त्वों का इतिहास संकलित पुस्तक से नवयुवकों को आम जनता को प्रेरणा मिलेगी । पुस्तक विमोचन के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल, एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, ऋषभ जैन, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे । सभी ने काव्य कुसुमांजलि का स्वागत किया गया। डॉ0 ताम्रकार ने बताया इस कुसुमांजलि में आजादी के पहले और आजादी के बाद के कविता के रुप में विस्तार से वर्णन किया गया है जो बेहद सार्थक होगा ।

Related Articles

Back to top button