बेमेतरा जिले के ग्राम-गिधवा-परसदा पक्षी महोत्सव, मुख्यमंत्री ने किया 158 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
बेमेतरा :मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 02 फरवरी को नगधा-परसदा पर प्रवास के दौरान कुल 158 करोड़ 43 लाख रु. के विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। लोकार्पण के 16 कार्य लागत राशि 124 करोड़ 81 लाख 39 हजार, भूमिपूजन के कुल 37 कार्य लागत राशि 33 करोड़ 61 लाख 77 हजार रुपये शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने की विशिष्ट अतिथि के रुप मे संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल सिंह बन्जारे उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण किया। इनमे प्रमुख रुप से जलसंसाधन विभाग के तहत नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत सकरी फेस-2 मुख्य नहर एवं शाख नहरों का रिमाडलिंग लाईनिंग एवं पक्के कार्यो का जिर्णाेद्धार लागत राशि 15 करोड़ 98 लाख रु.
साजा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नर्बदा व्यपवर्तन योजना के मुख्य नहर एवं लघु नहरों के रिमाडलिंग, लाईनिंग एवं पक्के कार्यों का निर्माण लागत राशि 15 करोड़ 97 लाख रु., कर्रा व्यपवर्तन योजना के अन्तर्गत शीर्ष कार्य एवं मुख्य नहर रिमाडलिंग एवं लाईनिंग कार्य लागत राशि 11 करोड़ 93 लाख रु., लोकनिर्माण विभाग-वि.स. नवागढ़ के अन्तर्गत जिला बेमेतरा के चाका पेण्ड्रा मुख्य मार्ग गाड़मोर रनबोड़ प्रतापपुर मार्ग उन्नयन कार्य लंबाई 24 किमी. लागत राशि 60 करोड़ 74 लाख रु., विकासखण्ड नवागढ़ के ठेंगाभाट एवं नगधा मे हाईस्कूल भवन प्रत्येक भवन के लिए 73 लाख 73 हजार रु., बेमेतरा शासकीय शिवलाल राठी उत्कृष्ट (अंग्रजी माध्यम स्कूल) अहाता निर्माण के साथ ग्राउण्ड लेवलिंग कार्य लागत राशि 83 लाख 33 हजार रु., खण्डसरा मे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन लागत राशि 02 करोड़ 43 लाख रु., अक्षय विकास अभिकरण (क्रेडा) जिला बेमेतरा के विभिन्न ग्रामों मे पेयजल हेतु 56 सोलर ड्यूल पम्प की स्थापना कार्य लागत राशि 08 करोड़ 28 लाख रु., जिले मे सौरसुजला योजना अन्तर्गत सिंचाई हेतु कृषकों के यहां 175 सोलर पम्प का स्थापना कार्य लागत राशि 5 करोड़ 79 लाख रु., जिला बेमेतरा के विभिन्न ग्रामों मे 09 सोलर पाॅवर प्लांट के माध्यम से स्ट्रीट लाईट का स्थापना कार्य लागत राशि एक करोड़ 21 लाख रु. शामिल है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत बहरबोड़, अंधियारखोर एस मे नवीन पंचायत भवन निर्माण, सेमरिया मे धान खरीदी केन्द्र मे चबुतरा निर्माण, मोढ़े मे आंगनबाड़ी भवन निर्माण केन्द्र क्रमांक-01 लागत राशि 43 लाख 2 हजार रुपये शामिल है।
मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किये गये प्रमुख कार्यों मे प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-सिंघौरी रजकुड़ी मोहलाई डंगनिया लागत राशि 503 लाख 24 हजार रु., नेवरा अकोली से कुसमी खुडमुड़ी रोड लागत राशि 284 लाख 4 हजार रु., मुख्य मार्ग सिलघट से ढाबा लागत राशि 314 लाख 54 हजार रु., मुख्य मार्ग टेमरी से खम्हरिया लागत राशि 243 लाख 53 हजार रु., भाठासोरही कुम्हीगुड़ा बचेड़ी से खपरी लागत राशि 541 लाख 25 हजार रु., गाड़ामोर सिंगारडीह से बोहरडीह रोड 335 लाख 8 हजार रु. शामिल है। लोक निर्माण विभाग द्वारा-शासकीय शिवलाल राठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बेमेतरा में लघु निर्माण के अन्तर्गत 5 कक्ष, 2 प्रयोगशाला कक्ष एवं 5 शौचालय कक्ष का निर्माण कार्य लागत राशि 58 लाख 41 हजार रु., शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेण्डरी स्कूल देवकर में बाउण्ड्रीवाल, ग्राउण्ड लेवलिंग एवं प्रवेश द्वार का कार्य लागत राशि 59 लाख 8 हजार रु., उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन देवकर निर्माण कार्य लागत राशि 99 लाख 34 हजार शामिल हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग- ग्राम चिचोली, गाड़ामोर, नारायणपुर, गांगपुर एवं नवागांव मे रेट्रोफिटिंग नलजल प्रदाय योजना कुल लागत 177 लाख 41 हजार रु., अदिवासी विकास विभाग-साजा मे प्री.मै.अनु.जाति बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य 152 लाख 97 हजार रु., पो.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास भवन निर्माण कार्य 191 लाख 51 हजार रु., पो.मे.अनु.जाति बालक छात्रावास भवन निर्माण कार्य 191 लाख 51 हजार रु., ग्राम बहेरा, गोढ़ीकला मे उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रत्येक के लिए लागत राशि लाख 73 हजार, थानखम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे पोस्टमार्टम कक्ष निर्माण लागत राशि 15 लाख 40 हजार रुपये शामिल है। जनपद पंचायत नवागढ़ अन्तर्गत बघुली, मल्दा, तेन्दुआ, परसदा, नगध, नेवसा, बिनैका, बेवरा, दर्री मे सामुदायिक पशु आश्रय स्थल कुल लागत राशि 93 लाख 75 हजार रु. विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम-कुरुद, खम्हरिया आर, सांकरा, डंगनिया-ख, खिसोरा, बहेरघट, बहिंगा एवं सल्धा आदि गावों मे सामुदायिक पशु आश्रय स्थल एवं चारागाह निर्माण कार्य के लिए 44 लाख 89 हजार रुपये का भूमिपूजन शामिल है।
इस अवसर पर वन एवं परिवहन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे, विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, पीसीसीएफ पीवी नरसिंह राव, राज्य जैवविविधता बोर्ड के सदस्य सचिव श्री अरुण पाण्डेय, पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग विवेकानंद सिन्हा, कलेक्टर बेमेतरा शिव अनन्त तायल मुख्य वनसंरक्षक दुर्ग वृत्त शालिनी रैना डी एफ ओ धम्मशील गनवीर एस पी दिव्यांग कुमार पटेल सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।
====
संजु जैन
सबका संदेश न्युज बेमेतरा
7000885784