छत्तीसगढ़

पीताम्बर वर्मा नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोड़ला मंगलवार को दलदली सेक्टर का रखा बैठक..


बोड़ला: पीताम्बर वर्मा नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोड़ला
मंगलवार को दलदली सेक्टर का बैठक रखा गया था माननीय पीताम्बर वर्मा जी नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोड़ला के द्वारा ग्राम दलदली बाजार चौक में बैठक आयोजित किया गया था एवं सभा को सम्बोधित करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया गया है एवं संगठन को मजबूत करने के लिए आग्रह भी किया गया है साथ मे उपस्थित ग्रमीणों की समस्याओं से अवगत हुवा है एवं जानकारी लिया गया है। दलदली सेक्टर में 5 ग्राम पंचायत है इसमें 32 ग्राम शामिल है एवं ग्रमीणों के द्वारा मांग किया गया है कि पीने के लिए पानी की बहुत ज्यादा समस्या है समस्या को देख कर ब्लॉक अध्यक्ष श्री पीताम्बर वार्म जी ने तुरंत अधिकारीयो से बात कर 1नग बोर ग्राम सलहेरी दादर ग्राम पंचायत पिपरखुटा में आज बोर गाडी लगाने के लिये अधिकारी से बात किया गया है एवं कांग्रेस सरकार के बारे मे बताया कि
कांग्रेस सरकार ने पिछले चुनाव में 36 घोषणा किया था जिसमें 24 घोषणा को सरकार द्वारा दो वर्ष में पूरा कर लिया गया है बाकी घोषणा को सरकार धीरे- धीरे पूरा कर रहा है सरकार द्वारा राशन कार्ड बनाया जा रहा उसके बारे मे बताया गया है की जिनके भी राशन कार्ड नही बना है ओ लोग ग्राम के सरपंच के पास जाकर आवेदन करें ताकि समय में बन सके कहा है एवं बताया गया कि जिनके आधार कार्ड नही बना है ओ कार्ड बनवाकर अपना नाम राशन कार्ड में नाम जुड़ावा ले एवं सरकार की अन्य योजनाओं के बारे भी जानकारी भी दिया गया है।बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कवर्धा श्री अमरसिंह वर्मा,श्री मुखीराम मरकाम जिला पंचायत सदस्य छेत्र क्र.6 ,श्री उमेश चन्द्रवंशी सेक्टर प्रभारी खरहट्टा,श्री छबि वर्मा जी महामंत्री बोड़ला, श्री दीपक मागरे एल्डरमैन बोड़ला, श्री गोरेलाल चन्द्रवंशी सरपंच संघ सचिव जनपद पंचायत बोड़ला, श्री नारद चन्द्रवंशी सरपंच सारंगपुर ,श्री छोटु वर्मा सरपंच सिंघारी,श्री अमित वर्मा युवा कांग्रेस बोड़ला,श्री राजेंद्र साहू सरपंच खंडसरा,श्री नरेश निर्मलकर बोरिया, श्री हीरा सिंह यादव सरपंच दलदली ,श्री बैसाख सोनवानी, प्रशांत यादव,दुर्पत गड़े वाल ,दुजराम यादव,रमेश्वर सोनवानी,दयाल मेरावी,बुधू कोडारी, धन्नू ध्रुवे, दलसिंह वटिया,सफर खान, सहित समस्त सेक्टर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button