सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता जगाने समर्पित हैं बीएसपी कर्मी हेमन्त जगम:BSP personnel Hemant Jagam is dedicated to creating awareness on road safety
भिलाई। यातायात पुलिस दुर्ग-भिलाई द्वारा सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया गया है। इस आयोजन की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरण हेतु बीएसपी के कर्मठ कार्मिक हेमन्त जगम के फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया है। भिलाई स्टील प्लान्ट के प्लेट मिल विभाग में कार्यरत चार्जमेन हेमन्त जगम की सड़क सुरक्षा पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन 18 जनवरी, 2021 से 17 फरवरी, 2021 तक यातायात भवन, नेहरू नगर गुरूद्वारे के सामने लगाई गयी है।
श्री जगम की इस प्रदर्शनी में अलग अलग पोस्टरों के माध्यम यातायात नियमो एवं सड़क सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी गई है 7 एक कविता लगता मैं हूँ सरहद पर, जब मैं निकलता हूँ सड़क पर के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं की गम्भीरता को बताने का प्रयास किया गया है। वैसे ही करवा चौथ पर महिलाओं से पति को हेलमेट देने का आव्हान किया गया। साथ ही पोस्टर से युवाओं से अनुरोध किया गया कि वे ऐसा जीवन साथी चुने जो यातायात के नियमो का पालन करे । ओवर टेक सही ढंग से करने तथा वाहन चालन के दौरान मोबाइल के प्रयोग से होने वाले नुकसान को वैज्ञानिक तरीके से बताया गया है। इस बेहतरीन प्रदर्शनी का अवलोकन कर लाभ उठाने की अपील की गई है। श्री हेमन्त जगम द्वारा सड़क सुरक्षा के संवर्धन हेतु किए जा रहे इस प्रदर्शनी की लोगों ने खूब प्रशंसा की है। सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक व प्रेरित करने के लिए श्री हेमन्त जगम द्वारा विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है। विदित हो कि श्री हेमन्त जगम एक बेहतरीन कलाकार होने के साथ ही एक अच्छे नाटककार के रूप में भी जाने जाते है। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित नाटक स्पर्धा ईडी पी एण्ड ए में भी श्री जगम ने अपनी प्रतिभा दिखाकर पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहे।