दो जिले में होगी एक लोकसभा सीट के वोटों की गिनती
सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बिलासपुर- लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में पिछले दिनों राज्य में मतदान हुए। अब मतों की गिनती का समय आ गया है। 23 मई को सुबह से वोट की गिनती शुरू हो जाएगी और रात तक परिणाम भी सामने आ जाएंगे। बिलासपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले पांच में से दो लोकसभा क्षेत्र ऐसे हैं जो दो-दो जिलों की सीमाओं में शामिल हैं। यहां मतों की गणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आठ में से दो विधानसभा मुंगेली व लोरमी, मुंगेली जिले में शामिल हैं। वहीं शेष छह विधानसभा बिलासपुर जिले में शामिल है। लोरमी और मुंगेली के वोटों की गिनती मुंगेली जिला मुख्यालय में होगी।
दोनों विधानसभा सीटों की मतगणना की लिखित जानकारी मुंगेली कलेक्टर बिलासपुर कलेक्टर के हवाले करेंगे। इसके बाद बिलासपुर कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी चुनाव परिणाम की घोषणा करेंगे। कमोबेश कुछ इसी तरह की स्थिति कोरबा लोकसभा सीट की है। कोरबा लोकसभा के अंतर्गत आने वाले छह में से एक विधानसभा मरवाही बिलासपुर जिले के नक्शे में है। मरवाही में चुनाव कराने और वोटों की गिनती की जिम्मेदारी बिलासपुर जिला निर्वाचन कार्यालय की है। मरवाही के वोटों की गिनती की लिखित जानकारी बिलासपुर कलेक्टर कोरबा कलेक्टर के हवाले करेंगे। इसके बाद कोरबा लोकसभा सीट के चुनाव परिणाम की घोषणा कोरबा कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी करेंगे।
सबसे कम 16 राउंड में होगी वोटों की गिनती
बिलासपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाली बिलासपुर विधानसभा में 230 पोलिंग बूथ है। 16 राउंड में वोटों की गिनती होगी। लोकसभा का विधानसभावार पहला रुझान भी बिलासपुर से मिलना शुरू होगा।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117