खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

ई-एपिक डाउनलोड करने की तिथि में वृद्धि: E-epic download date increase

दुर्ग/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 11वें मतदाता दिवस के अवसर पर ई- एपिक (ई-मतदाता पहचानपत्र) लांच किया गया था। निर्वाचन नामवाली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान नए पंजीकृत मतदातओं के लिए ई-एपिक डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी  गयी है । पूर्व से पंजीकृत मतदाताओं के लिए ई-एपिक डाउनलोड करने की तिथि पृथक से घोषित की जाएगी। ऐसे मतदाता जिनका मोबाइल नंबर पूर्व से प्रविष्ट है, वे ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं। शेष मतदाता जिनका मोबाइल नंबर उपलब्ध नहीं है, उन्हें ई -केवाईसी करना होगा।

Related Articles

Back to top button