आम जनता की उम्मीदों को बजट से लगा बड़ा झटका: Budget received a big blow to the general public’s expectations

कोरोना काल में भी केंद्र सरकार को लोगों की परवाह नहीं: वोरा
दुर्ग। केंद्रीय बजट 2021-22 पर दुर्ग शहर विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार द्वारा जनहित की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पेट्रोल, डीज़ल की कीमतें आज तक कभी बजट में नहीं बढाई गईं हैं इससे महंगाई का बोझ सीधा जन मानस पर पड़ेगा। सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि 35 हजार करोड़ कोरोना वैक्सीन के नाम पर एलोकेट करने का लाभ देश की गरीब जनता को मुफ्त वैक्सीन के रूप में मिलेगा या फिर केंद्र की भाजपा सरकार इन पैसों से पड़ोसी देशों को मुफ्त वैक्सीन देगी। वैक्सीन के साथ ही कोरोना के कारण मंद पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने विशेष पैकेज की उम्मीद थी जिस बारे में कोई बात नहीं कही गई है। सोलर लाइट की कीमतों में वृद्धि आश्चर्यजनक है पूरा वुश्व वैकल्पिक ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है वहीं देश मे सौर्य ऊर्जा को बढ़ावा देने की जगह कीमतें बढ़ाई जा रही हैं। बिना सोचे समझे और विचार विमर्श के इस कठिन समय मे देश के इतिहास का सबसे खराब बजट पेश किया गया। जनता जनार्दन सब देख रही है और आने वाले समय में जरूर इसका सबक सत्ताधारी दल को देश की जनता सिखाएगी।