खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्घटना रोकने श्रीराम चौक हुडकों में हुई पुलिस की व्यवस्था: Police arrangements made in Shriram Chowk hoods to prevent accident

भिलाई। श्रीराम चौक हुडको दुर्घटनाओं का क्षेत्र बन चुका था। अधिकांश युवक तेज रफ्तार से वाहन चलाते थे तथा चौक में किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नही होने से आपस में वाहनों के टकराने का अंदेशा बना रहता था। श्रीराम चौक के निवासियों और दुकानदारों की शिकायत वहां रहने वाले सेवानिवृत्त डीएसपी आजाद सिंह से की। श्री सिंह ने तुरंत ही एस पी प्रशांत ठाकुर को मैसेज भेज कर पुलिस की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। दूसरे दिन ही एसपी श्री ठाकुर ने श्रीराम चौक में दो पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी, जिसकी हुडकोवासियों ने भूरि भूरि प्रशंसा की। आजाद सिंह ने सुपेला रेलवे क्रासिंग ने दोनो तरफ से आने जाने वाले वाहन चालकों को नियंत्रित करने कम से कम सेक्टर क्षेत्र कीओर एक ट्राफिक सिपाही की सुबह 10 बजे से 12 बजे एवं शाम 6 बजे से 8 बजे तक व्यवस्था करने का सुझाव एसपी को दिया है।

Related Articles

Back to top button