छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीजीएम गद्रे ने रेल मिल में सर्वसुविधायुक्त कैंटीन का किया उद्घाटन: CGM Gadre inaugurated a fully equipped canteen in the rail mill

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र ने सदैव ही कार्मिक कल्याण हेतु निरंतर प्रयास किया है। कार्मिकों को शॉप फ्लोर पर बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की हर मुमकीन कोशिश को अंजाम दिया है। इसी कड़ी में रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल में एक और स्वच्छ व सुविधायुक्त कैंटीन का निर्माण किया गया है। जिससे रेल मिल बिरादरी तथा उनके सहयोगी विभाग के कार्मिकों को बेहतर कैंटीन सुविधा प्राप्त हो सके। 1 फरवरी 2021 को रेल मिल में नए कैंटीन भवन का लोकार्पण रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल, आरटीएस व आरपीडीबी के मुख्य महाप्रबंधक श्री एम एम गद्रे द्वारा किया गया। इस नवनिर्मित कैंटीन के प्रारंभ होने से कार्मिकों को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करना संभव हो सकेगा। इस उद्घाटन के अवसर पर रेल मिल विभाग के वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button