छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पहले दोस्ती की फिर उधार मांगे और पैसा वापस माँगा तो झूठे मामले में फंसाकर भिजवा दिये जेल

भाजपा की राष्ट्रीय नेत्री सरोज पाण्डेय के पूर्व पी.ए. ने दी जान से मारने की धमकी,

भिलाई । पुरूषों के साथ महिलाएं भी अब शातिरपना दिखाने लगी है । इसी प्रकार का एक मामला सामने आया है। जहा तीन महिलाएं ने पहले दोस्ती की और फिर एक एक लाख रूपये उधार मांगे और लेकिन जब दी गई रकम वापस मांगने की बात की गई तो भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पाण्डेय के खासमखास होने का दावा करते हुए अखिलेश दुबे ने सरोज पाण्डेय और राकेश पाण्डेय के साथ खिची हुई फोटो दुर्गा विश्वकर्मा के मोबाइल पर भेजने के बाद जान से मारने की धमकी और गाली गलौच किया, और जब दुर्गा विश्वकर्मा ने 7 मई को भट्टी थाना में जाकर अखिलेश दुबे एवं उसकी पत्नी के खिलाफ आवेदन प्रस्तुत किया, इस बात की खबर लगते ही अखिलेश दुबे ने अलग अलग थानों में ब्याज के साथ एक लाख रूपये से अधिक वसूल करने और इसके साथ ही और रूपये मांगने का आरोप लगाते हुए जेवरा सिरसा पुलिस चौकी और सुपेला थाना में एफआईआर दर्ज करा दिया । जबकि उन्होनें संबंधों के आधार पर लिए गए रूपये लौटाये नहीं है । और जेवरा सिरसा पुलिस और सुपेला पुलिस ने भी इस मामले में बिना जांच के राजनैतिक दबाव के कारण तत्परता दिखाते हुए फटाफट कार्यवाही करते हुए चालान कोर्ट में पेश कर दिया, इस एक तरफा कार्यवाही रूपये उधार देने वाली दुर्गा विश्वकर्मा पर होना समझ से परे है। क्योकि दुर्गा विश्वकर्मा द्वारा 7 मई को भट्टी थाने में दिए गए आवेदन पर एक सप्ताह बीतने के बाद भी पुलिस ने कार्यवाही को लेकर कोई तत्परता नहीं दिखाई है, जबकि भट्टी थाना में दिए गए आवेदन एवं आवेदन के साथ अखिलेश दुबे के द्वारा फोन पर दी गई धमकी की रिकॉर्डिंग भी सुनाई गई, जिस फोन रिकार्डिंग में जिस तरह महिला के साथ अखिलेश दुबे अपनी दबंगई दिखाते हुए, भद्दी भद्दी गालियाँ दे रहे है, और उसी फोन रिकार्डिंग में वो इस बात का भी प्रमाण दे रहे है की जो कर्जा उन्होंने लिया है वो आज तक लौटाया नहीं है, साथ ही वो दुर्गा विश्वकर्मा को षड़यंत्र रचकर फ़साने की बात भी साफ़ साफ़ की है, उसके बाद भी जेवरा सिरसा पुलिस और सुपेला पुलिस द्वारा इस तरह की कार्यवाही समझ से परे है, और साथ ही कई संभावनाओं को जन्म दे रहा है !

 

पीडि़ता श्रीमती दुर्गा विश्वकर्मा पति दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि वे सेक्टर दो सड़क 13 में निवास करती है जो कि सुपेला के धन्वन्तरी विद्यालय में शिक्षिका है और कृष्णा नगर में कोचिंग चलाती है। राधिका नगर निवासी पुष्पा सिंह राजपूत जो मम्मा हर्बल ब्यूटी पार्लर चलाती है, पहले दुर्गा विश्वकर्मा से दोस्ती की उसके बाद उसने ब्यूटी पार्लर में कास्मेटिक का सामान खरीदने के लिए एक लाख रूपये उधार विगत 10 जनवरी को ली थी और 27 मार्च तक वापस करने की बात कही थी । पुष्पा राजपूत ने एक लाख रूपये उधार लेने के लिए विश्वास दिलाने स्वयं दो चेक दी थी । उसके बाद पुष्पा ने चौहान टाउन निवासी अखिलेख दुबे की पत्नी निधि दुबे जो चन्दूलाल चन्द्राकर हॉस्पिटल नेहरू नगर में कैटरिंग का काम करती है और चौहान टाउन में रहती है, उसके लिए 2 लाख रूपये उधार तथा नेहरू नगर निवासी सुनैना सहारे को चौहान टाउन में जिम खोलने के लिए 1 लाख रूपये उधार 25 फरवरी को दिलवा दी। निधि दुबे 15 मई को उधार वापस करने को मोबाइल पर मैसेज टाइप कर कहा और । इसके साथ ही अपनी सहेली सुनैना सहारे नेहरू नगर निवासी को भी निधि ने अपने गारंटी पर एक लाख रूपये 28 फरवरी को उधार दिलवा दी । सुनैना ने 6 मार्च को उधार वापस करने कहा और सुनैना ने भी 3 चेक स्वयं मुझे दिये। जब समय पर रूपये वापस नही करने पर श्रीमती दुर्गा विश्वकर्मा अपने भाई संजय सोनी के साथ गई तो रूपये तो वापस नही किये उल्टा सूदखोर बताकर पुष्पा राजपूत और सुनैना सहारे ने सांसद सरोज पाण्डेय के खासमखास अखिलेश दुबे द्वारा राजनैतिक दबाव डालकर जेवरा सिरसा पुलिस चौकी तथा सुपेला थाना में 294,341, 506, 384, 4 कर्जा एक्ट के तहत अपराध दर्ज करवा दिया । पीडि़ता दुर्गा ने बताया कि अखिलेश दुबे सांसद सरोज पाण्डेय एवं उनके भाई राकेश पाण्डेय के साथ वाली फोटो मेरे मोबाइल पर भेजकर अपना परिचय दिया और उसके बाद अश्लीलता से बात करते हुए मुझे धमकी देने लगा, जिसकी शिकायत भट्टी थाने में 7 मई को मेरे द्वारा की गई !

इस मामले में ख़ास बात यह है की राजनितिक पहचान का लाभ उठाते रोजाना अख़बारों के में दुर्गा विश्वकर्मा के खिलाफ जेवरा सिरसा पुलिस द्वारा और सुपेला थाना द्वारा जानकारी दिलवाकर प्रकाशित करवाया जा रहा है, जबकि मिडिया का दायित्व बनता है की वो दोनों पक्षों के सही गलत को समझ कर ख़बरों को प्रकाशित करे, अगर मिडिया को खबर की सच्चाई जाननी हो तो दुर्गा विश्वकर्मा से अखिलेश दुबे के द्वारा दी गई धमकी वाले टेप को सुन ले जिसमे अखिलेश दुबे के द्वारा स्वंय कर्जा वापस नहीं करने की बात कही है, और साथ ही दुर्गा विश्वकर्मा को फ़साने की धमकी भी दी है !

 

 

Related Articles

Back to top button