छत्तीसगढ़

ब्यूटि पार्लर दुकान संचालन से चिन्तामणी हुई अब चिन्तामुक्त

ब्यूटि पार्लर दुकान संचालन से चिन्तामणी हुई अब चिन्तामुक्त

कांकेर जिले के ग्राम पंचायत सरोना निवासी चिन्तामणी रामटेके जो पति से अलग रहकर परित्यक्ता की जिंदगी जी रही थी, उसका आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के कारण अपना तथा बच्चों का पालन पोषण करने में कठिनाईयों का समाना करना पड़ता था, उसके पास आय का जरिया नही था। चिन्तामणी ने अपने गांव के ही पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से छत्तीगढ़ महिला कोष योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त की और उसने स्व. सहायता समूह के माध्यम से ऋण लेने के लिए आवेदन दिया, तत्पश्चात उनके आवेदन पर विचार करते हुए 25 हजार का ऋण स्वीकृत किया गया। उन्होंने स्वीकृत ऋण के पैसे से स्वयं का ब्यूटी पार्लर खोली। उनके क्षेत्र में अन्य कोई भी ब्यूटी पार्लर नही होने से उसका दुकान बहुत अच्छा चलने लगा और चिन्तामणी को आमदनी का स्थायी जरिया मिल गया, इससे अपने बच्चों का पालन पोषण करने लगी अब चिन्तामणी बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पा रही है। उन्होंने ऋण की राशि को भी समय पर वापस कर दिया। आज चिन्तामणि रामटेके एक सफल महिला के रूप में स्थापित हो गई है तथा ग्राम की अन्य महिलाओं को भी आगे बढ़ने के लिये पे्ररित कर रही है। वे स्व-सहायता समूह के महिलाओं के साथ जनपद क्षेत्र की महिलाओं को शासन द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित कर रही है।

Related Articles

Back to top button