नवनियुक्त ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा ने खंडसरा में ली बैठक.
बोड़ला: सोमवार को मंडमडा सेक्टर का बैठक ग्राम खंडसरा में बैठक रखा गया था *माननीय श्री पीताम्बर वर्मा जी नवनियुक्त ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष* बोड़ला के द्वारा बैठक आयोजन किया गया था सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि
कांग्रेस सरकार ने 36 घोषणा किया था जिसमें 24 घोषणा को सरकार दो वर्ष में पूरा कर चुका है बाकी बजे घोषणा को सरकार धीरे- धीरे पूरा कर रहा है सरकार द्वारा राशन कार्ड जो बनाया जा रहा उसके बारे मे बताया गया है की जिनके भी राशन कार्ड नही बना है ओ लोग ग्राम के सरपंच के पास जाकर आवेदन करें ताकि समय बन सके एवं अन्य योजनाओं के बारे भी जानकारी दिया गया है।बैठक में उपस्थित जिलाध्यक्ष सरपंच संघ कवर्धा श्री अमरसिंह वर्मा,श्री रामकुमार पटेल जिला पंचायत सदस्य छेत्र क्र.07, श्री रामचरण साहू नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि बोड़ला, श्री परमेश्वर मानिकपुरी महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कमेटी बोड़ला, श्री उमेश चन्द्रवंशी सेक्टर प्रभारी खरहट्टा, श्री दीपक मागरे एल्डरमैन बोड़ला, श्री गोरेलाल चन्द्रवंशी सरपंच संघ सचिव जनपद पंचायत बोड़ला,श्री श्याम मसराम
सरपंच बैरख,श्री भरत गुप्ता पार्षद बोड़ला, श्री अमित वर्मा युवा कांग्रेस बोड़ला,श्री लखन वर्मा,श्री सूरज वर्मा जनपद सदस्य, श्री भिखारी लाल साहू वरिष्ट कार्यकर्ता,श्री राधे लाल जयसवाल सरपंच मंडमडा,श्री राजेंद्र साहू सरपंच खंडसरा, श्री सुरेश चन्द्रवंशी,जागु भईया,श्री नरेश निर्मलकर बोरिया,श्री भूपत जयसवाल, परमेश्वर साहू,शिवभजन वर्मा,विश्राम वर्मा,दिनेश वर्मा,तिहारी दस,हीरा लाल,चेतन साहू,रामतुलस,जलेश्वर, भागवत जयसवाल, बिसन लाल,दसरथ साहू सहित समस्त सेक्टर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे हैं।