छत्तीसगढ़

झगड़ा हुआ तो पांचवीं पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ बिलासपुर- तोरवा की आरपीएफ कॉलोनी में एक शराबी युवक ने रविवार देर रात अपनी पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला। युवक शराब पीकर घर पहुंचा था और पत्नी से विवाद होने पर डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी। महिला उसकी पांचवी पत्नी थी। मारपीट के कारण चार पहले छोड़कर जा चुकी है। युवक 8 माह पहले ही उस महिला को अपने घर लेकर आया था। पड़ोसी की सूचना पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

आधी रात पड़ोसी के घर पहुंचा और हत्या के बारे में बताया

  1. जानकारी के मुताबिक, आंध्रा स्कूल के पीछे डेनिस जराल (40) वर्ष का मकान है। वह रिटायर्ड रेलकर्मी का बेटा है। कुछ काम धाम नहीं करता है। शराब पीने का आदी है। उसके इसी आदत के कारण उसकी मां भी देवरीखुर्द में अलग रहती है। डेनिस चार महिलाओं को पत्नी बनाकर रख चुका है। सभी छोड़कर चले गए हैं। आठ माह पहले वो बसंती (35) को अपने घर में पत्नी बनाकर ले आया था। । उससे भी झगड़ा करता था। शराब पीने के बाद घर आता था और किसी न किसी बहाने मारपीट करता था। 
  2. हमेशा की तरह रविवार की रात को भी वह शराब पीकर घर आया और बसंती से झगड़ा करना शुरू कर दिया। झगड़ा बढ़ गया। इस बीच डेनिस जराल ने मुनगा का बड़ा डंडा उठा लाया और बसंती को पीटना शुरू कर दिया। इससे वह उसके सिर पर भी कई बार वार किया। बसंती लहूलुहान हो गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद वह पडोसी लव सिंह पिता भोला सिंह के घर गया और घटना के बारे में जानकारी दी। भोला ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई। 
  3. मैंने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है 

    भोला सिंह के अनुसार रविवार की रात 12.05 बजे भोला सिंह ठेला बंद कर घर पहुंचा। खाना खाने के बाद सो गया। करीब 1 बजे डेनिस जराल की उसे चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। वह कह रहा था-अपनी पत्नी को मार दिया हूं। मुझे बचा लेना। भोला सिंह, गुड्डू, पात्रो के साथ डेनिस के घर गए तो देखा उसकी पत्नी बसंती मरी पड़ी थी और हाथ, पैर, चेहरा, सिर में चोट दिखाई दे रहा था। डेनिस अपनी पत्नी को आंगन में मारपीट कर रहा था तब मोहल्ले के लोगों ने उसे जाकर समझाया था पर वह नहीं माना और भीतर लेजाकर उसकी हत्या कर दी। 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button