लोगों को जागरूक करने हेलमेट जागरूकता रैली का किया गया आयोजन, Helmet awareness rally organized to make people aware

भिलाई / सड़क सुरक्षा माह के चौदहवें रविवार को हेलमेट के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए दुर्ग पुलिस लाईन से रैली का शुभारंभ प्रशांत ठाकुर, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग एवं रोहित कुमार झा अति.पुलिस अधीक्षक शहर के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर विश्वास चन्द्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी, विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग गुरजीत सिंह उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात), रणधीर सिंह, सहायक सेनानी सीआईएसएफ सेक्टर-03 भिलाई, रक्षित निरीक्षक निलेश द्विवेदी राजेश बांगडे थाना प्रभारी दुर्ग,जितेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी वैशाली नगर, उत्तम कुमार वर्मा, थाना प्रभारी पुलगांव, श्रीमती श्रुति सिंह, यातायात जोन प्रभारी दुर्ग, श्रीमती भारती मरकाम, यातायात जोन प्रभारी आकाश गंगा, सुश्री लता चौरे, यातायात जोन प्रभारी सिविक सेन्टर एवं श्री डी.पी.पात्रे, यातायात जोन प्रभारी भिलाई-03 एवं यातायात के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। आज के इस हेलमेट जागरूकता रैली में दुर्ग पुलिस के जवान के साथ-साथ केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भिलाई इस्पात संयंत्र, फ्रंटियर छत्तीगढ़ बी.एस.एफ के जवान, ट्रैफिक वार्डन एवं आम नागरिक कुल-500 लोग शामिल हुए हेलमेट जागरूकता रैली पुलिस लाईन दुर्ग से रवाना होकर सर्वप्रथम गांधी प्रतिमा चौक से कसारीडीह, महाराजा चौक, जेल तिराहा, सिविल लाईन, राजेन्द्र पार्क चौक, ग्रीन चौक, स्टेशन रोड दुर्ग, मालवीनगर चौक, व्हाई सेप ब्रिज से, नीचे की ओर पुष्पक नगर संपूर्ण दुर्ग क्षेत्र भ्रमण पश्चात हेलमेट रैली भिलाई शहर की ओर स्मृति नगर, जुनवानी चौक, सूर्या मॉल चौक, अवंती बाई चौक, गदा चौक सुपेला, रामनगर, चन्द्रामौर्या चौक, हाईवे रायपुर की ओर, 18 नंबर रोड, रामलू चौक, छावनी चौक, पावर हाउस चौक, खुर्सीपार, अण्डा चौक, डबरापारा, भिलाई-03 मार्केट, सिरसा गेट, पदुम नगर, चरोदा से वापस रैली थाना पुरानी भिलाई कुुल-35 0000