छत्तीसगढ़

नरवा से जल उपलब्धता एवं गौठान विकास कार्यों से ग्रामीणों का आजीविका संवर्धन ही शासन का मुख्य लक्ष्य

नरवा से जल उपलब्धता एवं गौठान विकास कार्यों से ग्रामीणों का आजीविका संवर्धन ही शासन का मुख्य लक्ष्य

सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा ने ज़िले में चल रहे निर्माण कार्यो को मौके पर देखा

कवर्धा, 01 फरवरी 2021। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत जिले में चल रहें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी येाजना, स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, गोधन न्याय योजना के साथ अन्य विभागीय कार्यो का मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन देखने के लिए सचिव छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग श्री प्रसंन्ना आर. एवं आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा वा संचालक पंचायत श्री अब्दुल कैशर हक द्वारा जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतो का सघन भ्रमण किया गया। जनपद पंचायत लोहारा के ग्राम पंचायत नरोधी में नरवा विकास के कार्यो का अवलोकन किया। नर्मदा नाला में बनाए गए गेबियन संरचना, लूज बोल्डर चेकडेम सहित अन्य कार्यो को मौके पर जा कर देखा गया। नरवा जिर्णोद्धार से नाला में पानी उपलब्धता के संबंध में ग्रामीणों से विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि यह पहला मौका है जब साल के जनवरी महिने में रबी फसलों के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है। इस बात के लिए श्री प्रसन्ना आर. ने खुशि जाहिर की एवं नरवा के तहत नर्मदा नाला के जीर्णोद्धार से संबंधित पूरी जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि नर्मदा नाला से सीधे तौर पर 1500 किसान लाभान्वित हो रहें है। साल के तीन अतिरिक्त महीने सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो रहा है तथा भू-जल स्तर में 18 प्रतिशत की वृद्धि हुआ है तथा सिंचित क्षेत्र 190 हेक्टेयर बढ़ कर 210 हेक्टेयर हो गया है। ग्राम नरोधी में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत चल रहें तालाब गहरीकरण का भी अवलोकन किया गया। मौके पर कार्य कर रहें मजदूरों से चर्चा करते हुए आयुक्त मनरेगा द्वारा समयबद्ध मजदूरी भुगतान की जानकारी ली गई। कार्यस्थल में मिलने वाली छाया, पानी जैसे अन्य आवश्यक सुविधाअेां की जानकारी ली गई। सचिव श्री प्रसन्ना आर. द्वारा सुझााव दिया गया कि मनरेगा अंतर्गत निर्माण कार्यो में अधिक से अधिक पढ़ी लिखि महिलाओं को मेठ के कार्य में नियोजित किया जाए ताकि उन्हें भी रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकें। निर्माण कार्य में मजदूरों द्वारा किये जाने वाले गोदी कार्य की जानकारी ली गई एवं बहुत से मजदूरो से चर्चा करते हुए जाॅब कार्ड, मस्टररोल आदि का भी अवलोकन किया गया।
इसी तरह ग्राम विरेन्द्रनगर पहुँच कर गौठान विकास कार्य का अवलोकन किया गया। गौठान में कार्यरत संस्कार महिला स्व.सहायता समूह से चर्चा कर गोबर से खाद बनाने की जानकारी ली गई। समूह कि सदस्यों द्वारा बताया गया कि 45 दिवस में खाद तैयार हो रहा है तथा अभी तक 124 क्वींटल खाद की बिक्रि किया जा चूका है।केचुआ खाद बनाने और बिक्री की भी जानकारी लिया गया और समहू की महिलाओं द्वारा की जा रही उत्पादन के लिए बाजार उपलब्धता पर चर्चा की गई। स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत ग्राम रगरा में बनाये जा रहे सामुदायिक शौचालय का अवलोकन किया गया। इस दौरान सामुदायिक शौचालय को चलाने के संबंध में चर्चा करते हुए कहा गया कि ग्रामीणों की भागीदारी से ही सामुदायिक शौचालय का संचालन संभव है तथा ग्रामीणो को स्वच्छता के प्रति और अधिक जागरूक करने के निर्देश मैदानी कर्मचारियों को दिया गया। निरिक्षण के क्रम में जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा कार्यलय पहुच कर सभी कक्षों का निरिक्षण किया गया। जनपद पंचायत कार्यालयीन स्टाफ से चर्चा कर विभागीय जानकारी प्राप्त की गई। निरिक्षण के दौरान जनपद पंचायत कवर्धा के ग्राम बम्हनी पहुंच कर महिला स्व सहायता समूह द्वारा चलाये जा रहे बाड़ी विकास के कार्य का अवलोकन किया गया। महिला समूह के सदस्यों से चर्चा करते हुए सब्जी-भाजी उत्पादन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई। समूह द्वारा बताया गया कि बम्हनी के बाड़ी में 10 एकड़ की भूमि है जिसे अलग-अलग 7 समूह को आबंटित कर सब्जी उत्पादन के कार्य से जोड़ा गया है। टमाटर, बरबटटी, आलू, बैगन एवं अन्य सब्जीयां उत्पादन करने की जानकारी समूह की महिलाओं द्वारा बताया गया। समूह से चर्चा करते हुए सचिव ने कहा कि आपका प्रयास सराहनीय है तथा इसमें निरंतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया और कहा गया कि इस बाड़ी विकास के कार्य से समूह को बेहतर आमदनी होगी जो आजीविका का साधन बनेगा। निरिक्षण के दौरान जिला पंचायत के सभाकक्ष भवन में विभागीय अधिकारियो से चर्चा करते हुए सुझाव दिया गया है कि मैदानी कार्यो का दस्तावेजीकरण समयबद्ध किया जाए। महात्मा गांधी नरेगा के कार्यो का मजदूरी भुगतान समय पर हो इसके लिए सभी कार्यो का मूल्यांकन एवं सत्यापन समय पर करें। सभी निर्माण कार्यो में शासन द्वारा निर्धारित दिश – निर्देश अनुसार सूचना फलक बनाये जाने के निर्देश विभागीय अमलों को दिये गये। सभी गौठानों का विकास करते हुए ग्रामीणों के लिए गौठान को आजीविका संवर्धन के रूप में विकसित किये जाने की बात कही गई है। प्रधानमंत्री आवास को समय पर पूर्ण करने के लिए कहा गया तथा ऐसे आवास जिनका तीसरा किस्त जारी हुआ है उन आवासों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये। सभी निर्माण कार्यो के माप पूस्तिका के उचित संधारण करने के निर्देश दिये गये।जिले में विभागीय सचिव के साथ राज्य कार्यालय के अधिकरियों ने भी अलग अलग ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यो को देख अपना सुझाव एवं जानकारी बैठक में संबंधित के समक्ष रखा। फील्ड निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विजय दयाराम के. भी उपस्थित थे और जिला एवं जनपद पंचायत, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग,मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ सरपंच एवं मैदानी कर्मचारी उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button