छत्तीसगढ़
पल्स पोलियो अभियान के तहत पार्षद ने पिलाई पोलियो
छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद नीतू कोठारी ने पल्स पोलियो अभियान के तहत आंगनबाड़ी में जाकर बच्चो को पोलियो कि खुराक पिलाई।यह अभियान का मुख्य उद्देश्य जिले के सभी 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलानी है।
साथ स्नेह सर्वोदय सेवा संस्था से जुड़े वालटियरों ने तापमान कि जांच कर बच्चो कि सेहत का जानकारी लिये। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता रेखा पाठकर, सहायिका पूर्णिमा यादव, आफताब खान, सुमित मिश्रा एवं वार्डवासी उपस्थित थे