छत्तीसगढ़

सुकमा मुख्यालय में 2किमी.दूर ग्राम पंचायत गोगंला कई वर्षों से सड़क व पानी से जूझ रहा है*

सुकमा ब्रेकिंग:-

*सुकमा मुख्यालय में 2किमी.दूर ग्राम पंचायत गोगंला कई वर्षों से सड़क व पानी से जूझ रहा है*

 

*सुकमा मुख्यालय से महज 2 किमी. दूर ग्राम पंचायत गोगंला है , लेकिन मुलभूत समस्याओं से कोसो दूर है। ग्रामवासियों ने पहले के कलेक्टर को अवगत कराया, बस आश्वासन दिया गया।*
*ग्रामवासी पीढ़ी दर पीढ़ी इस रोड़ को झेल रहे हैं और अब वर्तमान में बच्चे झेल रहे हैं स्कूल के दिनों बच्चे स्कूल जाते तक धूल के गुब्बारे से ही कलरफूल हो जाते हैं।कई राज नेता , प्रशासनिक अधिकारी का भी उस रोड से कहीं न ही आवागमन होता है उसके बाद भी किसी ने आज तक सुध नहीं लाया।।*
*बड़ी विडंबना की बात है कि सत्ता का परिवर्तन जरूर हो रहा है लेकिन आज तक ग्राम पंचायत गोगंला का विकास नहीं हो रहा है।मूल समस्या सड़क, पानी जो लोगों से जुड़ी हुई है कई बार ग्रामवासी अधिकारीयों को अवगत कराया , उसका खामियाजा ग्रामवासीयो को भुगतना पड़ रहा है महिलाओं ने कहा अब हम गांव के विकास के लिए आगे आकर लड़ेंगे।*
*राजेश नाग व पूर्व पार्षद श्रीमती कमला रमन्ना आज ग्राम पंचायत गोगंला जाकर महिलाओं से रूबरू हुए महिलाओं ने कहा कि काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है बारिश के दिनों में और भी ज्यादा तकलीफ़ उठानी पड़ती है हम भी उनकी आवाज को बिल्कुल प्रशासन तक पहुंचाएंगे और जल्द ही ग्राम पंचायत गोगंला का सड़क व पानी की समस्या से निजात दिलाएंगे।।*

*मैं जिला प्रशासन से निवेदन करता हूं कि यह समस्या वर्तमान समस्या नहीं है बल्कि कई वर्षों से इस समस्या को जिम्मेदार अधिकारी को बतायाजा रहा, लेकिन कुछ नहीं हो रहा है।।अगर जल्द ही प्रशासन इस पर संज्ञान नहीं लेने की दशा में ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेतृत्व में सड़क व पानी की समस्या पर हम उग्र आंदोलन करने का चेतावनी देते हैं जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।।*

Related Articles

Back to top button