खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

श्रीराम कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज, Sriram Cup cricket tournament begins

भिलाई / श्रीराम जन्मोत्सव समिति भिलाई द्वारा आयोजित श्रीराम कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत पहला मैच जूनियर वर्ग की खुर्सीपार प्रखण्ड एवं केम्प प्रखण्ड के बीच खेला गया। मैच में बतौर अतिथि पूर्व विस अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय मौजूद थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में एलएम पाण्डेय, बुद्धन सिंह ठाकुर, आरपी शर्मा उपस्थित रहे। जिन्होंने खिलाडिय़ों से भेंट करते हुए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। मैच की शुरूआत के पूर्व प्रभु श्रीराम के तैलचित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। मैच के तहत खुर्सीपार प्रखण्ड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और अपने इरादे जताते हुए निर्धारित 10 ओवर में शानदार 72 रन बनाए। खुर्सीपार की ओर से नवीन ने सर्वाधिक 26 रन बनाएए जिनका 20 रनों के साथ मनोज एवं 19 रनों के साथ लोकेश ने साथ दिया। इस तरह खुर्सीपार प्रखण्ड की टीम ने केम्प प्रखण्ड की टीम को 73 रनों का लक्ष्य दिया। केम्प प्रखण्ड की ओर से अनिकेत ने 4, कमल ने 4 और अनिकेत ने 1 विकेट हासिल किये। 73 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केम्प प्रखण्ड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और दहाई का आंकड़ा छूने के पहले ही टीम ने 4 बल्लेबाजों के विकेट खो दिये। केम्प प्रखण्ड की पूरी टीम 54 रनों पर सिमट गई औऱ मैच खुर्सीपार प्रखण्ड के खाते में चली गई। केम्प प्रखण्ड की ओर से अभिषेक ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। वहीं खुर्सीपार के विशाल ने 3ए मनोज ने 2 और देवेश ने 3 विकेट हासिल किये। मनोज को उनके हरफनमौला खेल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। देर शाम खुर्सीपार और छावनी के मध्य खेले गए मैच में खुर्सीपार ने रोमांचक मुकाबले को अपनी झोली में डाल दिया और 6 रनों से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए खुर्सीपार की टीम ने 69 बनाते हुए छावनी को 70 रनों का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए छावनी की टीम 63 रनों पर सिमट गई। खुर्सीपार प्रखण्ड के विशाल को 5 विकेट लेकर शानदार गेंदबाजी करने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

Related Articles

Back to top button