छत्तीसगढ़

पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से जिले में लगभग 96 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

पल्स पोलियो अभियान 31 जनवरी से
जिले में लगभग 96 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बेमेतरा 29 जनवरी 2021-विश्व पोलियों उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला बेमेतरा में सघन पल्स पोलियों दिवस 31 जनवरी 2021 से 02 फरवरी 2021 तक आयोजित होगा। तीन दिवसीय इस अभियान में शून्य से 05 साल उम्र तक जिले के कुल 96223 बच्चों को पोलियों की खुराक दी जायेगी, अभियान के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अभियान में पहले दिन 31 जनवरी 2021 को बूथ स्तर पर शून्य से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा पिलाई जाएगी, दूसरे एवं तीसरे दिवस में 02 व 03 फरवरी को बूथ में दवा पिने से छुटे हुए बच्चों को पोलियों टीम के द्वारा घर-घर भ्रमण कर पोलियों की खुराक पिलाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा।
श्री शिव अनंत तायल, कलेक्टर जिला बेमेतरा द्वारा जिले के सभी जन सामान्य से अपील करते हुए कहा गया की अपने शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को रविवार 31 जनवरी 2021 को नजदीकी पोलियों बूथ में ले जाकर पोलियों की दो बूंद की खुराक अवश्य पिलायें। कलेक्टर ने कहा की दूसरे दिनों में स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर आकर बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का इंतजार करने की मानसिकता से हमें निकलना होगा और पहले दिन बूथ में ले जाकर अपने बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाना होगा। पोलियों को देश में फिर से प्रवेश ना कर सके इसके लिए हमें पालकों एवं जिले के समस्त निवासियों को जागरूक होकर अपनी सहभागिता देना जरूरी है। जिससे पूरे विश्व से पोलियों जैसी बिमारी को खत्म कर पाएंगें। इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण के बचाव के लिए आवश्यक व्यवहार का पालन करने संबंधी दिशा निर्देश का पालन करने की अपील किया गया।

डाॅ. एस.के. शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा के द्वारा जानकारी दी गई कि पल्स पोलियों अभियान के दौरान विकासखण्ड बेमेतरा में 26492, विकासखड साजा में 22554, विकासखण्ड नवागढ़ में 24919 एवं विकासखण्ड बेरला में 22258 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाया जायेगा, जिसके लिए जिले में 785 पोलियों बूथ में 2862 पोलियों बूथ टीम सदस्यों में ए.एन.एम., आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों एवं कोटवारों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पल्स पोलियों कार्यक्रम के गतिविधि की निगरानी निरीक्षण के लिए 70 पर्यवेक्ष की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में पहूंच विहीन क्षेत्र, मेला बाजार, ईंट भट्ठों, घुमंती सहमूहों और मलीन बस्ती में जाकर शून्य से 05 वर्ष के बच्चों का चिन्हांकन कर पोलियों की खुराक पिलाने के लिए जिले में कुल 10 मोबाईल टीम का गठन किया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी, डाॅ. शरद कोहाडे़ ने बताया कि पल्स पोलियों अभियान की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, कोविड-19 महामारी को देखते हुए कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पोलियों बूथ एवं घर-घर भ्रमण कर पोलियों की खुराक दी जायेगी। बूथ में आने वाले सभी अभिभावकों को कोविड-19 से बचाव के लिए आवश्यक व्यवहार का पालन (मास्क लगाना, दो गज की दूरी बनायें रखने) जैसे बातों को ध्यान रखते हुए पोलियों बूथ में बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने लेकर आये।
अभियान की सफलता के लिए जिला स्तर से विकासखण्डों में निगरानी व निरीक्षण के लिए अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है, जिनके द्वारा अभियान की सतत् निगरानी व माॅनिटरिंग की जायेगी। अभियान की तिथि की जानकारी जनसामान्य तक पहुंचाने और जनजागरूकता के लिए बैनर, पोस्टर एवं माईंकिंग की गतिविधियां की जा रही है, डाॅ. कोहाडे़ ने बताया की स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मितानिन कार्यक्रम, शिक्षा विभाग के आवश्यक सहयोग से सफल बनाया जायेगा।

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button