खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अमर शहीदों की याद में मौन धारण रखा जाएगा, Silence will be kept in memory of immortal martyrs

सभी जगहों में एक साथ सुबह 11ः00 बजे 2 मिनट का मौन धारण कर अमर शहीदों की शहादत को स्मरण किया जाएगा

दुर्ग / 29 जनवरी 2021/भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की याद में 30 जनवरी को सुबह 11ः00 बजे देश भर में 2 मिनट का मौन धारण रखकर उनके शहादत को स्मरण किया जाएगा। इस संबंध में भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा स्थाई निर्देश जारी किए गए हैं जिसके अनुसार 30 जनवरी की सुबह 11ः00 बजे देशभर में 2 मिनट का मौन धारण रखने के आदेश जारी किए गए हैं। सभी को 11ः00 बजे से 11ः02 बजे तक 2 मिनट का मौन धारण कर कहा गया है। इसके लिए जहां साइरन की उपलब्धता हो वहां मौन धारण करने की सूचना 10ः59 बजे से 11ः00 बजे तक देने कहा गया है। साथ ही मौन धारण समाप्त होने की सूचना 11ः02 बजे से 11ः03 बजे तक साइरन बजाकर देने कहा गया है। साइरन सुनकर जहां कहीं भी कोई भी व्यक्ति उपलब्ध हो वहां खड़े होकर मौन धारण करने कहा गया है। मौन धारण करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति अपने कमरे अथवा उस स्थान पर, जहां वह हो, अकेले खड़े होने के बजाए समूह में मौन धारण कर इसके उद्देश्य को प्रभावशाली बनाने कहा गया है। जहां साइरन की उपलब्धता न हो वहां आवश्यक व्यवस्था के आधार पर मौन धारण करने आदेशित किया गया है। सभी कार्यालयों में इस दौरान उचित गंभीरता से लेते हुए अनुदेश का पालन सुनिश्चित करने कहा गया है। शहीद दिवस के अवसर पर शैक्षणिक संस्थानों सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में भी मौन धारण के कार्य को सुनिश्चित किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button