लिपिक मांगो के संबंध में फरवरी माह में जनप्रतिनिधियों को सौंपेंगे ज्ञापन*

*लिपिक मांगो के संबंध में फरवरी माह में जनप्रतिनिधियों को सौंपेंगे ज्ञापन*
छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ की 24/01/2021 को प्रांतीय बैठक में प्रांताध्यक्ष श्री संजय सिंह ने संघ के सभी जिलाध्यक्षों को माह फरवरी में सभी पक्ष और विपक्ष के माननीय विधायक महोदय एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से लिपिकों की वेतन विसंगति के निराकरण करने हेतु ज्ञापन सौंपने हेतु निर्देशित किया है। इसके परिपालन में छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा कांकेर के जिलाध्यक्ष श्री शेख़ शरीफ खान के नेतृत्व में संघ का प्रतिनिधि मंडल माह फरवरी के प्रथम और द्वितीय सप्ताह में जिले के माननीय विधायको, माननीय सांसद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लिपिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन सौंपेगा। उक्त जानकारी जिला सचिव सचिन चन्द्र खरे ने दी।