खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गणतँत्र दिवस पर ए.डी.एम. सर्वे ने गाए देशभक्ति गीत, A.D.M. on Republic Day Survey sang patriotic songs

ध्वजारोहण के बाद कोरोना वारियर्स व श्रेष्ठ कार्य करने वालों का किया सम्मान
रिसाली निगम के कर्मचारी जिला स्तर में भी सम्मानित
भिलाई / नगवगठित नगर पालिक निगम रिसाली में राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण मुख्य कार्यालय में सुबह 7 बजकर 30 मिनट में अपर कलेक्टर व निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे ने किया। आयुक्त ने इस अवसर पर निगम के 13 कर्मचारियों का शाल, श्रीफल व सम्मान पत्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की शुरूआत में आयुक्त ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इसके बाद पूरे वर्ष भर दिवंगत कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार करने वाले कोरोना कर्मवीर  प्यारे लाल बंजारे, मेघनाथ कुर्रे, मंगल सिंग सेन, गौतरिहा पटेल, जागेश्वर देशमुख, रेन सिंह ठाकुर, खेलेश्वर गायकवाड़ व मनोज टोडर का सम्मान किया। सम्मान समारोह मे एल्डरमेन फकीर राम ठाकुर, अनुप डे, कीर्तिलता वर्मा, प्रेमचंद साहू व विलास राव बोरकर, नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता आर के साहू, सहायक अभियंता बी के सिंह समेत निगम के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सतीश देवांगन, बिरेन्द्र देशमुख, गौरव साहू व जागेश्वर साहू का सम्मान जिला मुख्यालय के मुख्य कार्यक्रम में किया गया। श्रेष्ठ कार्य के लिए ये हुए सम्मानित नगर पालिक निगम कार्यालय में बेहतर व श्रेष्ठ कार्य करने वाले सतीश देवांगन, बिरेन्द्र देशमुख, टेकराम हरिन्द्रवार, बिन्दु कोर्सेवाड़ा, पालन दास बंजारे व शत्रुहन वर्मा को भी सम्मानित किया गया। कमीश्नर व नोडल ने गाए गीत राष्ट्रीय पर्व कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारियों ने देशभक्ति गीत गाए। इसी क्रम में आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे व नोडल अधिकारी रमाकांत साहू ने भी देशभक्ति गीत गाए ।

Related Articles

Back to top button