प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने लगाई थी फांसी

प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने लगाई थी फांसी
अजय शर्मा सब का संदेश संभाग प्रमुख
बिलासपुर प्रताड़ना से तंग आकर नव विवाहिता ने फांसी लगाई थी। जांच में साबित होने के बाद पुलिस ने केस में उसके पति के खिलाफ खुदकुशी के लिए प्रेरित करने की धारा के तहत जुर्म दर्ज किया। रेशमा पटेल 19 साल ने मोहरा निवासी रोहित पटेल से प्रेम विवाह किया था। शादी के 2 माह बाद 18 दिसंबर 2020 की रात को उसकी मोहरा में संगीत परिस्थितियों में लाश मिली थी। गले में फांसी का फंदा था इसका दूसरा छोर छत पर लगे पाइप से बंधा था शरीर जमीन पर टिका था। रोहित पर रेशमा के आरोप है कि वह शादी के बाद रेशमा की शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इससे वह परेशान रहती थी। मुझे पटेल पर आरोप था कि उसने 18 दिसंबर को भी उसके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने इस केस की जांच की तो रोहित पटेल खुदकुशी के लिए प्रेरित करने के लिए प्रेरित करने का दोषी मिला पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 306 भादवि के सबूत पाए जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर लिया। इस मामले में छोटू सेन लिंगिया डीह ओम प्रकाश मोहरा हेमा वर्मा जांजी किरण वर्मा तिफरा उमाकांत वर्मा तिफरा व सीताराम पटेल खबरी दर्रीघाट का बयान लिया गया घटना की सूचना रोहित के पिता तुलाराम पटेल पिता कृपाराम पटेल 52 साल ने पुलिस को दी थी।