छत्तीसगढ़

दो दिवसीय प्रवास पर रहे मुख्यमंत्री बघेल ने दी जिले को 342 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात और 2 नए तहसील व 2 उपतहसील की घोषणा भी की

– दो दिवसीय प्रवास पर रहे मुख्यमंत्री बघेल ने दी जिले को 342 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात और 2 नए तहसील व 2 उपतहसील की घोषणा भी की

 आज कांकेर जिले में अपने दो दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन मुख्यमंत्री बघेल जिलामुख्यालय के नरहरदेव उत्कृष्ट इंग्लिश स्कूल का निरीक्षण किया व बच्चों के साथ बैटमिंटन भी खेला व बच्चों और बच्चों के पालकों से चर्चा भी की उसके बाद गोविंदपुर खेल मैदान स्थित सभा को संबोधित किया वही सभा स्थल में मुख्यमंत्री ने सभी विभाग के द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया व विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया जिले में देव गुड़ी परंपरा व घोटुल प्रथा को सहेजने व रोड पुलिया व विभिन्न विकास कार्यों के लिए 342 करोड़ की राशि की सौगात जिले वाशियो को दी व हाट बाजार क्लिनिक योजना के तहत 8 नग एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा रवाना भी किया व जिले के सरोना पंचायत व कोरर पंचायत को तहसील व बड़गांव और कोडेकुर्से को उपतहसील बनाने की घोषणा भी की वही धान खरीदी को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार हो रहे बयानबाजी पर विपक्ष पर जमकर बरसे व धान खरीदी व बोनस में हो रही परेशानियों के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए जल्द से जल्द बोनस की पूरी भुगतान का वादा भी किया

 

 

Related Articles

Back to top button