Uncategorized
Big breaking :- कश्मीर में शूटिंग के दौरान गुरु रंधावा की नाक से बहने लगा खून, परेशान हुए फैंस #gururandhawa #kashmir
भारत कश्मीर :- कश्मीर में शूटिंग के दौरान गुरु रंधावा की नाक से बहने लगा खून परेशान हुए फैंस , गुरु रंधावा की तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है । इसमें उनकी नाक से खून बहता हुआ नजर आ रहा है । इस तस्वीर को देखकर फैंस उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं । दरअसल यह तस्वीर उस समय की है जब गुरु रंधावा कश्मीर में अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और बहुत अधिक ठंड की वजह से उनकी नाक से खून बहने लगा था ।