खास खबरमध्यप्रदेश

सनसनीखेज हत्याकांड : ‘दृश्यtम’ तरीके से प्रेमिका की हत्या कर दफनाया, नए घर में कर दिया सीमेंट का प्लाास्टार, Sensational massacre: murdered and buried girlfriend in ‘visible’ way, cement plasterer in new house

मध्यप्रदेश / खरगोन में एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है  । जहां प्रेमी सन्तोष ने अपनी विवाहित प्रेमिका छाया बाई को मार कर अपने नये घर में गड्ढा कर गाड़ दिया और ऊपर से सीमेंट का प्लास्टर कर दिया यह घटना अजय देवगन की फ‍िल्‍म ‘दृश्यम’ के उस सीन की तरह लग रही है जब नए बन रहे । थाने में हीरो एक लाश को दबा देता है छाया बाई कुछ दिनों से अपने पिता भायराम के यहां मोहनखेड़ी गांव में रह रही थी लेकिन 30 दिसम्बर को अचानक से वो पिता के घर से लापता हो गई 3 जनवरी 2021 को परिजनों ने भीकनगांव थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई महिला के गायब होने के साथ ही उसका प्रेमी संतोष भी गांव से गायब हो गया ग्रामीणों और पुलिस ने कयास लगाया कि दोनों गांव छोड़कर भाग गए है साथ ही सन्तोष का पिता किशोर भी गांव से गायब था । महिला के परिजनों ने आशंका जताई कि सन्तोष ने अपने नए घर पर छाया को कैद कर रखा है पुलिस ने छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा 26 जनवरी को आसपास के लोगों को सन्तोष के घर से बदबू आने लगी,  इस पर पुलिस को सूचना दी गयी पुलिस ने मकान का ताला तोड़कर चेक किया लेकिन मकान खाली था पर फर्श पर सीमेंट से प्लास्टर किया हुआ था जब वहां खुदाई की तो महिला की चूड़ी,  बाली दिखे आगे 3 फ़ीट खुदाई करने पर छाया का शव निकला जो पूरी तरह सड़ कर बदबू मार रहा था एसडीओपी प्रवीण कुमार ने कहा कि एफएसएल टीम बुलाकर महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है केस दर्ज कर कर इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ।

 

Related Articles

Back to top button