खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

पंजाबी समाज ने रामलला पूजन के साथ मनाई लोहड़ी प्रभंजय के भजनों के साथ झूमते रहे श्रद्धालु

भिलाई। पंचशील पंजाबी समाज ने अपने प्रांगण पंजाबी पैलेस सेक्टर-5 में भक्तिमय माहौल में लोहड़ी पर्व मनाया गया। समाज के लोगों ने खचाखच भरे हाल में पंडित मनोज द्वारा भव्य रूप से सजाए हुए रामदरबार में पूजा अर्चना की। छत्तीसगढ़ के भजन सम्राट प्रभंजय चतुर्वेदी ने अपने सुरों से सभी को भक्ति रस से डुबो दिया। इस दौरान जय श्री राम की ध्वनि से पूरा सभागार गुंजायमान हो गया।
समाज के अध्यक्ष नरेश खोसला व उनकी पत्नी रंजू खोसला ने यजमान बन विधिवत पूजा अर्चना की। इस दौरान पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने  सपरिवार  पधारकर पूजा अर्चना की। बीएसपी के सेवानिवृत्त मैनेजिंग डायरेक्टर विनोद अरोरा सहित कई विशिष्ट अतिथि सपरिवार मौजूद थे। लोहड़ी पर्व पर ढोल की थाप पर सभी ने झूम कर भांगड़ा किया।पूरे भवन को दीपो से सजाकर आकर्षक स्वरूप दिया गया। तत्पश्चात सभी ने भोजन का लुत्फ उठाया।आयोजन को सफल बनाने में कार्यकारिणी सदस्यो अरुण हांडा,अरुण परती,अरुण ग्रोवर,अजय विनायक,दीपक भाटिया,अजय भसीन,राजीव भसीन,हेमंत सोनी,संजय भाटिया,राजीव नागपाल,अनुपम कथुरिया,बलबीर सहगल,डा नवीन कौरा,आशु विज और राजकुमार नैय्यर का विशेष योगदान रहा। अंत में अध्यक्ष नरेश खोसला ने सभी को बधाई दी व आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button