जिला एवं पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश पर कोतवाली थाना के पास यातायात पुलिस कोतवाली पुलिस एवं पालिका की सयुंक्त टीम ने कांकेर जिले के आने जाने वालो से पूछ ताछ कर राह चलते लोगो को कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है जिसमे 47 लोगो किया गया उसमे 6 लोग पॉजिटिव पाए गए।

स्लग- जिला एवं पुलिस प्रशासन के दिशा निर्देश पर कोतवाली थाना के पास यातायात पुलिस कोतवाली पुलिस एवं पालिका की सयुंक्त टीम ने कांकेर जिले के आने जाने वालो से पूछ ताछ कर राह चलते लोगो को कोविड टेस्ट भी किया जा रहा है जिसमे 47 लोगो किया गया उसमे 6 लोग पॉजिटिव पाए गए।
एंकर -कांकेर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कांकेर के दिशा निर्देश पर कोतवाली थाना कांकेर पास यातायात पुलिस कोतवाली पुलिस एवं पालिका की सयुंक्त टीम बनाकर समस्त कांकेर जिले के आने जाने वालो से पूछ ताछ एवं अनावश्यक घूमने वाले को मना किया जा रहा है इस दौरान फिजुल घूमने वालो पर पूर्व कार्यवाही मे भी महामारी अधिनियम 1897 की धारा सहित यातायात एवं कोतवाली पुलिस तथा पालिका द्वारा कार्यवाही की जा रही हैँ. इस दौरान स्वस्थ विभाग कांकेर द्वारा कोतवाली पास मेडिकल टीम लगाकर कांकेर जिले एवं अन्य जिलों से आने जाने वालों की कोविड टेस्ट की जा रही हैँ इस दौरान वर्तमान मे 47 लोगो की कोविड टेस्ट की गई हैँ जिसमे 6 लोग पॉजिटिव आया जिने स्वस्थ विभाग उनका प्रोसेस कर रही हैँ निरंतर ही यातायात पुलिस कोतवाली पुलिस एवं जिले की पुलिस पालिका द्वारा चलानी कार्यवाही एवं समझाईस दी जा रही हैँ..