छत्तीसगढ़

ग्राम कोहड़िया में हुआ राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता

 

छत्तीसगढ़ बेरला / भिम्भौरी:- गणतंत्र दिवस के संध्या कालीन क़ी पावन बेला में (कारगिल) शहीद मुकेश वर्मा क़ी स्मृति में ग्राम कोहड़िया में जय मां शीतला गणेशोत्स्व समिति के द्वारा राज्य स्तरीय डीजे डांस प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया ताकि कलाकारों को. एक बेहतरीन मंच प्रदान करने के साथ साथ नवाँकुरों में प्रतिस्पर्धा स्थापित कर उनका हौसला बढ़ाया जा सके | डांस प्रतियोगिता का यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षो से गणतंत्र दिवस क़ी तिथि पर आयोजित किया जाता रहा है जो क़ी गावं के लोगों के साथ साथ क्षेत्र के नृत्य प्रेमियों हेतु भी आकर्षण का बेहतरीन केंद्र होता है जो जन सामान्य का मन मोह लेता है |
अतिथि के रूप में कार्यक्रम क़ी शोभा बढ़ाने वाले बेमतरा जिला विधायक माननीय आशीष छाबड़ा जी स्वास्थ्य कारणों से अनुपस्थित रहे किन्तु विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद पं. बेरला अध्यक्ष श्रीमती हिरा वर्मा जी, ज. पं. बेरला उपाध्यक्ष नवाज महोम्मद मुंशी खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रामेश्वर देवांगन जी मौजूद रहे तथा इनके साथ ही क्षेत्र के ग्राम पं. कोहड़िया सरपंच पुनीत वर्मा, उपसरपंच अर्जुन साहू,जनपद सदस्य कंवल सिंह साहू,ग्राम पं. खंघारपाट सरपंच सुश्री डिम्पी वर्मा आदि भी मंच पर विराजमान रहे |
कार्यक्रम क़ी शुरुआत माँ शारदे के तैलचित्र क़ी पूजा अर्चना, भारत माता क़ी जय एवं शहीद मुकेश वर्मा अमर रहे इस जयघोष के साथ हुई |
कार्यक्रम में निकटवर्ती एवं दूराँचल क्षेत्रों से सामूहिक, एकल, युगल सभी को मिलाकर लगभग 35 से 40 प्रतिभागियों के मध्य यह राज्य स्तरीय डांस प्रतियोगिता कांटे क़ी टक्कर के साथ रात्रि से सुबह तक चला जिसमें सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान पऱ स्वरागनी डांस ग्रुप रतनपुर ने विजय प्राप्त क़ी, दूसरे स्थान पऱ प्रतिमा दस ग्रुप जांजगीर, तीसरे स्थान पऱ,आर्यन बॉयज ग्रुप कुर्रा, चतुर्थ स्थान पऱदेवबलौदा के इमोर्टल ग्रुप का नाम रहा तथा सामूहिक नृत्य के अंतिम विजेता रहे तारालीम से आये जय माँ करोकन्या डांस ग्रुप | वहीं युगल नृत्य क़ी बात करें तो तीनों विजेता ही रायपुर के रहे जिसमे डीयूनिक प्रथम,हेमीन संगीता दूसरे स्थान पऱ तथा चंचल साहू तीसरे स्थान पऱ अपनी जीत हासिल क़ी जबकि एकल नृत्य पऱ प्रभात भिलाई प्रथम, योगेश साहू द्वितीय or रुपेश दिवान धमतरी तृतीय स्थान पऱ रहे | इन सभी नृत्याेँ पऱ निर्णायक के तौर पऱ भिलाई निवासी त्रिलोक चौधरी एवं साथी रहे | कार्यक्रम का सराहनीय सफल संचालन डॉ. कोमल साहू एवं नीलेश पटेल द्वारा किया गया |

Related Articles

Back to top button