छत्तीसगढ़
नक्सलियों के किया तांडव सड़क निर्माण में लगी जेसीबी में लगाई आग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोंडागांव । छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के मर्दापाल थाना क्षेत्र के नक्सलियों ने एक बार फिर सड़क निर्माण कार्य में बाधा पहुंचाते हुए तांडव मचाया है। मिली जानकारी के अनुसार मटवाल से कुदुर सड़क निर्माण में लगी एक जेसीबी को दोपहर माओवादियों ने आग के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक दोपहर को दो दर्जन से हथियारबंद माओवादियो ने गुंडीपदर पहुच पहले काम मे लगे मजदूरों को बंधक बनाया और जेसीबी को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस अधीक्षक एसपी सुजीत कुमार ने घटना की पुष्टि करते बताया कि, घटना के बाद मावोवादियो मौके से फरार हो गए, पुलिस इलाके की सर्चिग में लगी हुई हैं।