हाइस्कूल तरीघाट के बच्चों का दसवीं मे उत्कृष्ट प्रदर्शन
पाटन—छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा दसवीं की परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी गई है जिसमे तरीघाट हाइस्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन को दोहराया है,पिछले साल की तुलना में इस वर्ष बेहतर परिणाम देखने को मिला है ,स्कूल में गांव डेमन पटेल ने 88%लाकर पहले स्थान पर रहे वही दुसरा स्थान मिनाक्षी सिन्हा का रहा जिन्हें 85.6%तो वहीं तीसरा स्थान रोशन साहू ने हासिल किया रोशन का प्राप्तांक 85%रहा,दसवीं कक्षा में कुल 50बच्चे परीक्षा में शामिल हुए जिस मे 41बच्चे पास हुए 5बच्चों को पुरक मिला वहीं 4बच्चे फेल हुए देखा जाए तो पहले की तुलना में बेहतर परिणाम मिला है, गांव के सरपंच श्री गणेश गोस्वामी ,उपसरपंच श्रीमती चंद्रिका साहू ,पंच तमेश साहू ,चंद्रकांत निषाद , पालक समिति में तोरणलाल ,उदयराम,गांव के नागरिकों मे अशोक साहू ,तजेंद्र सिन्हा, शशीधर साहू, स्कूल के शिक्षकों मे प्राचार्य गजेन्द्र नाथ पांडेय,आर के साहू सर ,सोनाली मैम ने पास हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की है और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बच्चों आशिर्वाद दिया,