छत्तीसगढ़

BEMETARA:पं देवी प्रसाद चौबे के स्मृति में साजा जेडी क्रिकेट क्लब का फाइनल मैच का टारगेट बगलेड़ी बनी विजेता टीम

माटरा इलेवन बना उप विजेता

बेमेतरा:साजा नगर में पं देवी प्रसाद चौबे के स्मृति में जेडी क्रिकेट क्लब का फाइनल मैच 26जनवरी को चार टीम जिसमें माटरा इलेवन,टारगेट बगलेड़ी, फ़ाईन स्टार रायपुर,डायमंड स्टार खडोदा के बीच दो सेमी फाइनल व एक फ़ाइनल मैच खेला गया

फ़ाइनल मैच माटरा व टारगेट बगलेड़ी मध्य खेला गया जिसमें टारगेट बगलेड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 10 ओवर में 8विकेट खोकर 133 रन बनाये वही माटरा इलेवन रन का पीछा करते हुये 91रन पर ऑउट हो गया।इस टूनामेंट में लगातार टारगेट बगलेड़ी तीसरी बार ट्राफि पर कब्जा किया

विजेता टीम को बगलेड़ी को 30000प्रथम पुरस्कार स्व पं देवी प्रसाद चौबे के स्मृति में श्री रविन्द्र चौबे जी द्वारा प्रदत्त केबिनेट मंत्री छग शासन

और माटरा इलेवन को द्वितीय पुरुस्कार 11001 स्व संध्या जैन के स्मृति में ऋषभचंद जी जैन द्वारा प्रदत्त।

फ़ाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच स्व अनुज पाटिल के स्मृति में अनूप पाटिल के द्वारा टारगेट बगलेड़ी टीम के विकास को

मैन ऑफ द सीरिज बचपन प्लेय स्कूल के जनार्दन सिंह ठाकुर के द्वारा दिया गया

 

वही डेनिस यादव जेडी क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि यह लगातार आयोजन का 17 वर्ष है।इस पांच दिवसीय क्रिकेट आयोजन में सिर्फ 16टीमों को ही प्रवेश दिया गया था

इस अवसर पर संतोष वर्मा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस साजा, मनोज जायसवाल विधायक प्रतिनिधि,ओम वर्मा पूर्व जनपद अध्यक्ष,राजू चौहान, राकेश देवगन, रामावतार वर्मा,वीरू पटेल,मनीष वर्मा,चंकु सिन्हा,डी के वर्मा,अर्जुन साहू,राजा चौबे, प्रतीक चौबे,तुषार ताम्रकर, टुकेश देशमुख, सागर सिन्हा, रुपेंद्र पटेल,लक्की बैस,बनवारी चेलक,इंद्रेश बंजारे,जीतू बघेल, धीरज वैष्णव,चंदू देवगन, के के साहू, मोहित,राजू वर्मा,जीतू वर्मा,पार्षद बाजीगर यादव,बंटी जैन,अवधेश गोयल, नरेंद्र यादव,राजेश ठाकुर, दिनेश साहू, आदि आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
==========
*संजु जैन*
*सबका संदेश न्युज*
*बेमेतरा ,देवरबीजा*
*7000885784*

Related Articles

Back to top button