अपराधखास खबरछत्तीसगढ़

गणतंत्र दिवस के पूर्व पुलिस को मिली बड़ी सफलता

राजनांदगांव से नीलकंठ साहू की रिपोर्ट

चेकिंग के दौरान गाड़ी में मिली 25 पेटी शराब
पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा, लगभग 200 पेटी शराब बरामद
राजनांदगांव । गणतंत्र दिवस के पूर्व पुलिस ने शहर के चारों और नाकेबंदी करते हुए बाहर से आने वाली गाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग की इसी के तहत राजनांदगांव के जिले की सीमा पर सुरगी के समीप एक गाड़ी से मध्य प्रदेश की शराब पकड़ाई है आरोपियों से पूछताछ करने पर एक और बड़ा जखीरा पुलिस ने बरामद किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरगी के समीप चेकिंग के दौरान और मुखबिर की सूचना पर बाहर से आने वाली गाड़ियों की लगातार चेकिंग की जा रही थी । जिसमें एक गाड़ी पिकप वाहन से 22 से 25 पेटी मध्य प्रदेश की शराब जप्त की गई है और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । आरोपियों से पूछताछ पर पता चला है कि वह यह शराब बालोद जिले में ले जा रहे थे कड़ी पूछताछ में आरोपियों ने एक फार्महाउस पता बताया। यह फार्म हाउस भिलाई के किसी काली नाम के युवक का है। जहां पर लगभग 175 से 200 पेटी मध्य प्रदेश की शराब डम्प पड़ी हुई थी यह देख कर पुलिस के होश उड़ गए और पुलिस ने तत्काल दल बल के साथ फार्महाउस में रखी शराब को जप्त कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार 2 आरोपी पिकप वाहन में थे तथा 1 आरोपी फार्म हाउस में मिला। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बताने से छिपती नजर आ रही है। क्योंकि बालोद जिले के एक फार्महाउस में मिले शराब का जखीरा आखिर किसी राजनीतिक दल से जुड़ा तो नहीं है या कोई राजनीतिक दबाव तो पुलिस के ऊपर नहीं बन रहा है। इसके चलते पुलिस अभी कुछ भी खुलासा नहीं कर पा रही है।

Related Articles

Back to top button