कोंडागांव: गणतंत्र दिवस पर जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण, दी शुभकामनायें
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/01/IMG-20210126-WA0555.jpg)
कोण्डागांव, 26 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा संयुक्त जिला कार्यालय परिसर मे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर उन्होने अधिकारियों कर्मचारियों को बधाई एंव शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है गणतंत्र दिवस पर के महत्व को इस मायने मे भी लिया जाना चाहिए कि हम अपने-अपने कार्यक्षेत्र मे पूरी लगन और मेहनत से कार्य करें ताकि हमारे द्वारा दी जानी वाली सेवाओं से हर वो व्यक्ति लाभान्वित हो जिसकी उसे जरूरत है। अतः इस पावन अवसर पर प्रत्येक अधिकारी एंव कर्मचारी यह संकल्प अवश्य करें। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ डीएन कश्यप, एसडीएम बीआर ध्रुव, डिप्टी कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, गौतम पाटिल, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश मिश्रा एंव समस्त कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
http://sabkasandesh.com/archives/96880