छत्तीसगढ़

जी ए डी कॉलोनी कबीर नगर में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह। सुनील भूमरकर ने किया ध्वजारोहण

जी ए डी कॉलोनी कबीर नगर में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह। सुनील भूमरकर ने किया ध्वजारोहण।

आज दिनांक 26 जनवरी 2021 को शा.जी.ए.डी.केम्पस आवासीय परिसर में श्री सुनिल भूमरकर, सहायक अधीक्षक, शीघ्रलेखन मुद्रलेखन परीक्षा परिषद/लोक शिक्षण संचालनालय, इंद्रावती भवन रायपुर द्वारा परिसर में प्रात 8:00 बजे ध्वजारोहण किया गया lll
ध्वजारोहण कार्यक्रम में जी.ए.डी परिसर में निवासरत अपने परिवार व बच्चों के साथ प्रांगण में उपस्थित रहे साथ ही परिसर के आस पास के परिवार भी परिसर में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हमारे परिसर के समस्त परिवारो/पदाधिकारियों द्वारा लगातार 14 वर्षों से अब तक राष्ट्रीय कार्यक्रम में शासन के दिशा निर्देश अनुसार सहयोग प्रदान करते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन कर मास्क लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।
आज के इस गणतंत्र के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रंखलाओं में छोटे छोटे नन्हें बाल कलाकारों के साथ श्रीमती वसुधा सिन्हा ने वंदे मातरम गीत की प्रस्त्तुति दी गई, कुमारी आर्या दुबे ने देशभक्ति गीत मेरा देश है रंगीला पर बहुत ही शनदार नृत्य प्रस्तुत किया, छोटा सा नन्हा बाल कलाकार आर्यांश दुबे ने देश के वीर जवानों/शहीदो पर कविता, श्री एन ठाकुर जी ने देशभक्ति गीत, श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती ज्योति भूमरकर द्वारा भी देशभक्ति गीतो की प्रस्तुती दी गई तथा उपस्थित अन्य बच्चों ने भी एक एक कर अपनी गीतो की प्रस्तुती दी गई, अंत में आज के कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि द्वारा भी गीत प्रस्तुति देने के लिए अपने आप को नहीं रोक पाये उनके द्वारा भी एक गीत ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी देशभक्ति से ओतप्रोत गीत प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मंत्रालयीन तथा विभागाध्यक्ष कार्यालय में पदस्थ अधिकारीगण/कर्मचारीगणो में से श्री के.के. गौतम, श्री एन.ठाकुर, श्री एक्का, श्री आकाश दुबे, श्री दुपारे जी, श्री राजशेखर शर्मा, श्री मोरंदानी, श्री यादव जी, श्री महिलांग, श्री रमेश तिवारी, मो. सलीम अंसारी, श्री सिन्हा, श्री ऊइके,श्री तिग्गा, श्री आर.एन. पटेल, श्री भतपहरी,श्री मोनिष मीणा, श्री केवर्त, श्री त्रीनाथ बाग, श्री कुर्रे अपने परिवार एंव बच्चों सहित प्रांगण में उपस्थित हुए l
कार्यक्रम को सफल बनाने जी.ए.डी.परिसर से श्री हरिबगस मीणा अध्यक्ष तथा समस्त परिवारो का सदैव अतिउत्तम सहयोग रहता है, परिसर के विभिन्न कार्यक्रमों में सभी परिवार बढ-चढ कर हिस्सा लेते है
परिसर के सुरक्षा प्रभारी श्री अखिलेश ठाकुर, श्री अली अंसारी, व अन्य गार्ड ने कार्यक्रम की व्यवस्था प्रदान करने तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया तत्पश्चात सौजन्य से स्वल्पाहार वितरण किया गया l ध्वजारोहण के प्रारंभ से अंत तक श्री हरि सिंग व अभिनव भूमरकर ने व्हीडीयोग्राफी व फोटो पिक्स के लिए भरपूर समय दिया।

Related Articles

Back to top button