कवर्धा,बोड़ला: गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत बोक्करखार के सरपंच अमित यादव ने जरूरतमंद लोगों बच्चों व बुजुर्गो को गर्म वस्त्र दान किये जिसकी इनको बहुत ज़्यादा आवश्यकता है अमित यादव ने बताया की आज वनांचल क्षेत्र में ठंड में काफी दिक्कत होती हैं जिसके लिए आज ग्राम पंचायत बोक्करखार के सरपंच अमित यादव ने जरूरतमंद लोगो को गर्म वस्त्र दान किया जिसके लिए ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामवासी ने बोक्करखार के सरपंच अमित यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया
अमित यादव ने कहा कि धनवान व्यक्ति जहा जीवन के हर पल को बड़े ही उल्लास से मनाते हैं, लेकिन जो गरीब वर्ग है, वह अपने जीवन का हर पल बड़ी कठिनाई से गुजारते हैं ऐसे में उनकी सहायता करना और उनकी जरूरतों को पूरा करना ही सच्ची नारायण की पूजा है। ग्राम पंचायत बोक्करखार के सरपंच अमित यादव के मुताबिक गरीबों के साथ खुशिया बाटने से और च्यादा बढ़ती है और ऐसे में लोगों को खुशिया बाटने के लिए ही मुझे ग्राम पंचायत का सरपंच बनाया है यह मेरा छोटा सा प्रयास किया है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बोक्कर खार के सरपंच अमित यादव, पूर्व सरपंच छोटे लाल मरकाम , राम प्रसाद ,संभू ईश्वर,सुकलाल, राज कुमार, गरीबा धुर्वे,अशोक यादव, चैतू राम रोजगार सहायक झांबती मेरावी एवम् समस्त पंच गण उपस्थित रहे।