छत्तीसगढ़

बेमेतरा जिला मुख्यालय में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया ध्वजारोहण ,कोरोना वारियर्स को किये सम्मानित

बेमेतरा:राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस जिला मुख्यालय बेमेतरा सहित पूरे जिले मे गरिमामय वातावरण मे मनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास, धर्मस्व एवं पर्यटन विभाग श्री विकास उपाध्याय ने मुख्य समारोह स्थल स्थानीय बेसिक स्कूल ग्राउण्ड मे ध्वजारोहण कर सलामी ली।

उन्होने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का प्रदेश की जनता के नाम दिए संदेश का वाचन किया। उत्साह उमंग के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश मे उड़ाये।

संसदीय सचिव श्री उपाध्याय ने शहीदों के परिजनों को शाॅल श्रीफल भेट कर सम्मानित किया।

इस मौके पर कोरोना वायरस कोविड-19 के अंतर्गत कोरोना वारियर्स एवं उत्कृष्ट अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र वितरित किये। कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान मे रखते हुए स्कूली बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम नही रख गया था।

मुख्यमंत्रा सुपोषण अभियान के अन्तर्गत आकर्षक रंगोली सजाई गई थी।

रक्षित निरीक्षक वैभव मिश्रा ने सम्मान गार्ड का नेतृत्व किया। समारोह मे विधायक बेमेतरा आशीष कुमार छाबड़ा, कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री संजय कुमार दीवान, एएसपी विमल कुमार बैस, नगर पालिका अध्यक्ष बेमेतरा श्रीमती शकुंतला साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण, नगर के गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारी प्रिंट एवं इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधि सहित नगरवासी उपस्थित थे।
======
संजु जैन
सबका संदेश न्युज बेमेतरा
7000885784

Related Articles

Back to top button