कोंडागांव: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बड़ेकनेरा में खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बड़ेकनेरा में खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
कोण्डागांव, 25 जनवरी। 24 जनवरी को ग्राम बड़ेकनेरा में राष्ट्रीय बालिका दिवस मानया गया। इस अवसर पर बालिकाओं के लिए खेल प्रतियोगिता कुर्सी दौड़, आलू दौड़, मटका फोड़ एवं प्रश्नोत्तरी कार्यकमों के आयोजन के साथ-साथ आंगनबाड़ी के छोटे, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुत किया गया। महिला बाल विकास विभाग एवं ग्राम पंचायत बड़ेकनेरा के द्वारा विजेता बालिकाओं को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यकम में आये अतिथियों एवं वक्ताओं द्वारा बाल संरक्षण, विभागीय योजनाओं, घरेलु हिंसा, लैंगिक उत्पीड़न, महिलाओं के संरक्षण के संबंध में बालिकाओं को जानकारी प्रदान करते हुए बालिका दिवस की शुभकामानए प्रेषित की गयी। ज्ञात हो कि राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरूवात 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 24 जनवरी 1966 को प्रथम महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
इस कार्यकम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष जनपद पंचायत कोण्डागांव शिवलाल मंडावी एवं जनपद उपाध्यक्ष कोण्डागांव मनोज कुमार सेठिया, जिला पंचायत सदस्य श्री बाल सिंह बघेल, भंगीराम पटेल, सरपंच बड़ेकनेरा बसंती कश्यप, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति नरपतीराम पटेल, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड स्मृति मिश्रा, जिला कार्यकम अधिकारी वरूण सिंह नागेश, जिला बाल संरक्षण अधिकारी नरेन्द्र सोनी, परियोजना अधिकारी अनुराधा आर्या, मो0 ईमरान अख्तर, ठाकेश्वर लांझे सहित सखी सेंटर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/96710
http://sabkasandesh.com/archives/96590