छत्तीसगढ़

बेमेतरा नगर पालिका में चल रह है भाई -भतीजावाद – दीपेश साहू

बेममेतरा:बेमेतरा नगरपालिका का घेराव वार्ड न 3,4 ,5, 7 के वार्डवासियो द्वारा किया गया
सभी वार्डों के केंद्र में स्थित पांडे तालाब जिसके निर्माण कार्य सौंद्रयीकरण के लिए 34.50 लाख रुपये स्वीकृति की गई थी !
लेकिन इतने बड़े राशि में न ही तालाब का कीचड़ की सफ़ाई हुई , न ही कोई पचरी निर्माण किया गया , बाल्की आस पास गड्ढे छोड़ दिए है जिससे जानवर या छोटे बच्चे के गिर जाने का ख़तरा है !

नगरपालिका को पूर्व गुडवत्ताहीन निर्माण कार्य के लिय जानकारी दी गई थी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई ,
जिससे आक्रोशित होकर सैंकड़ों वार्डवासी नगरपालिका पैदल चलकर नगरपालिका का घेराव किए , नगरपालिका सीएमओ के आश्वासन के बाद तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया !

इस सम्बध में दीपेश साहू ने आरोप लगाया की नगरपालिका में रिश्तेदारी और कमीसन का खेल चल रहा जिसके कारण गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही हो पाता, जिसका ख़ामियाज़ा जनता को भुगतना पड़ता है , एक ओर सौंद्रयीकरण के लिए मकान को तोड़ा जा रहा ,दीवार में पेंटिंग किया जा रहा है तो दूसरी ओर रोज़मर्रा में आने वाले तालब को केवल काग़ज़ों में सौंद्रयीकरण कर राशि आहरण कर ग़बन किया जा रहा है !

इस अवसर पर वार्डबासी वार्ड 03 , 04 , 05 पार्षदों के कार्यों से असंतुष्ट नज़र आयें और उनकी निष्क्रियता पर सवाल उठाए !

इस धरना प्रदर्शन में दीपेश साहू , संदीप साहू , दीपक तिवारी पूर्व पार्षद ,दुर्गेश साहू ,राजा पांडे ,टोनु दीवान पूर्व पार्षद , नारी छाबड़ा , विकास तंबोली ,नीतू कोठारी , दीनानाथ साहू ,रिंकु यादव , पिंटू साहू , गौरव ,संतोष सोनी ,अप्पू वर्मा
सहित सैंकड़ों महिलाएँ व वार्डवासी उपस्थित थे !

======

संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button