छत्तीसगढ़

विश्वास मे अद्भुत शक्ति- ज्योतिष

*विश्वास मे अद्भुत शक्ति- ज्योतिष*
अपने में विश्वास हो, अपनों में विश्वास हो, और प्रभु में विश्वास हो तो समझ जाना अपना जीवन एक आदर्श बनने वाला है। विश्वास में अदभुत सामर्थ्य है कहते हैं कि विश्वास से तो ईश्वर भी प्राप्त हो जाते हैं फिर भला अपनों का प्यार क्यों प्राप्त नहीं होगा ? अगर विश्वास है तो बंद द्वार भी खुल जाता है।
याद रखना ये दुनियाँ भी बिना विश्वास के नहीं मिल सकती, हम हॉसपीटल जाते हैं और चुपचाप बैड पर लेट जाते हैं। हमें दिख रहा है कि डाक्टर के हाथों में चाकू, कैंची आदि है फिर भी हमारा उसके प्रति विश्वास ही है कि आँपरेशन या अन्य शल्य चिकित्सा के लिए हम बिना घबराहट पड़े रहते हैं। उसे ही परिवार मे अगर कोई कड़वा बोलता है या कड़ा अनुशासन रखता है।तो विश्वास रखना चाहिये परिवार की भलाई के लीये ही होगा।
किसी ने किसी महापुरुष से पूछा कि वो क्या है सब कुछ चले जाने के बाद जिसके भरोसे पुनः सब कुछ पाया जा सकता है। उन्होंने कहा ” विश्वास ” । स्वयं पर विश्वास, अपने कर्म पर विश्वास, और परमात्मा पर विश्वास रखने से सब कुछ वापिस मिल सकता है।

Related Articles

Back to top button