महामारी मे जान पर खेलकर सेवा देने वाली फ्रंट लाईन वर्कर से मजाक बना रही है सरकार – महेश गागडा

महामारी मे जान पर खेलकर सेवा देने वाली फ्रंट लाईन वर्कर से मजाक बना रही है सरकार – महेश गागडा
कोविड -19 के कार्यकाल के दौरान किये गए काम का वेतन भुगतान आज पर्यंत तक नही हो पाया है, अब ईन स्वास्थ्य कर्ताओ को बिना वेतन दिये अचानक बाहर का रास्ता दिखा दिया गया ,।
कोविड – 19 के संविदा कर्मियों को नही हुआ मानदेय का भुगतान, कोरोना महामारी मे किया गया था काम बिना वेतन मान के निकाल दिया नौकरी से ।
बीजापुर -जिले के चारों विकासखंडो मे वैश्विक महामारी कोविड – 19 को देखते हुये कोविड केयर सेंटर व अन्य कोविड कार्यो मे संविदा के आधार पर कार्य करने कलेक्टर दर पर कुछ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को नियुक्ति किया गया था । जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राज्य आपदा मोचन निधि से व अन्य मद से 17 महिला स्वास्थ्य कर्ताओं को कलेक्टर दर पर 9050 रूपये पर अस्थाई रूप से 89 कार्य दिवस हेतु आगामी आदेश पर्यंत तक नियुक्ति कर आदेश किया था ।कोविड -19 के कार्यकाल के दौरान किये गये काम का वेतन भुगतान आज पर्यंत तक नही हो पाया है ।अब ईन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं बिना वेतन दिये अचानक बाहर का रास्ता दिखा दिया गया ।जिसके बाद आज 17 महिला स्वास्थ्य कर्ताओं ने भाजपा के पूर्व वन मंत्री महेश गागडा के पास पहुंच कर अपनी परेशानीयों से अवगत कराया । पूर्व वन मंत्री महेश गागडा ने आश्वस्त करते हुए स्वास्थ्य कर्ताओं को जल्द से जल्द मदद करने के साथ वेतन जल्द से जल्द दिलवाने का आश्वासन दिया ।
पूर्व वन मंत्री महेश गागडा ने सरकार पर आरोप लगाया कि कोविड -19 के नाम से सरकार द्वारा राशन से लेकर दवाई दारू से टैक्स ली जा रही है ।कोविड -19 के समय कलेक्टर दर पर महामारी मे अति संवेदनशील कार्य करने वाली स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं बहनों को बिना मानदेय दिये सेवा से मुक्त कर दिए ।प्रशासन तत्काल मानदेय भुगतान करें ।
कोरोना महामारी के दौरान कलेक्टर दर पर कार्य किया था ।अब मानसिक रूप से यह परेशान किया जा रहा है छोटे-छोटे बच्चे से लेकर घर की कई परेशानीयों के बाद भी ईन स्वास्थ्य कर्ताओं ने पूरी मेहनत से काम किया था ।इन्हे जल्द से जल्द मानदेय मिले उस सम्बन्ध मे जिला प्रशासन से बात करूँगा -महेश गागडा पूर्व वन मंत्री ,
शासन से राशि उपलब्ध नही होने के कारण महिला स्वास्थ्य कर्ताओं को भुगतना नही हुआ था ।शासन से राशी प्राप्त हो गया ।ओर एक या दो दिन मे स्वास्थ्य कर्ताओं को भुगतान कर दिया जायेगा “”
“”बी, आर,पुजारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीजापुर