छत्तीसगढ़

कलेक्टर ने किया कार्यक्रमों के अंतिम रिहर्सल का अवलोकन

कलेक्टर ने किया कार्यक्रमों के अंतिम रिहर्सल का अवलोकन,

सबका संदेश जांजगीर

जांजगीर-चांपा,24 जनवरी,2021/
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के मुख्य आति hvथ्य में 26 जनवरी को हाई स्कूल मैदान जांजगीर में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार और पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर ने आज सुबह कार्यक्रमों के अंतिम रिहर्सल का अवलोकन किया।
कलेक्टर ने पूर्वाभास के सभी कार्यक्रमों का सघन अवलोकन और अधिकारियों को कार्यक्रमों के गरिमामय और सफल आयोजन के मद्देनजर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर ने मुख्य अतिथि का कार्यक्रम स्थल पर आगमन, ध्वजारोहण, संदेश वाचन, राष्ट्रगान,सलामी, संदेश वाचन, पुरस्कार वितरण और कार्यक्रम का समापन के पूर्वाभ्यास का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री
गजेन्द्र सिंह ठाकुर, वन मंडलाधिकारी श्रीमती प्रेमलता यादव, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान, जिला महिला एवं बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार, जिला खेल अधिकारी श्री बैस, जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती चारू चित्र साय सहित अन्य प्रशासनिक, पुलिस और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button